. New Delhi, Delhi, India
भारतीय TV पर लौट रहा है पाकिस्तानी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है', यहां दिखेगा
'जिंदगी गुलजार है' सीरियल दोबारा लौटेगा. (फोटो साभार: Instagram/@zindagiofficial)
डेली सोप के फैंस को इनके सीन देखना काफी पसंद है. वहीं दूसरी ओर हमारे ही यहां पाकिस्तानी ड्रामा और शोज को भी काफी पसंद किया जाता है. टीवी सीरियल 'जिंदगी गुलजार है' (Zindagi Gulzar Hai) और 'हमसफर' (Humsafar) जैसे पाकिस्तानी ड्रामा की सफलता को भला कौन भूल सकता है.
लेकिन अब फैंस के लिए एक खुशखबरी है. 'जिंदगी गुलजार है' टीवी सीरियल में ज़ारून और कशफ की लव स्टोरी और केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. इसी शो ने इंडिया में पाकिस्तानी ऐक्टर फवाद खान (Fawad Khan) को स्टार बना दिया था. इसी टीवी सीरियल के बाद फवाद खान को बॉलीवुड फिल्म 'खूबसूरत' (Khoobsurat) में मौका मिला था. तो चलिए जानते हैं कि पाकिस्तानी टीवी शो के फैंस के लिए क्या खुशखबरी है.
यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन कब लौटेंगी? पता चल गया
अब यह शो यानी 'जिंदगी गुलजार है' एक बार टीवी पर वापसी कर रहा है. इस शो में फवाद खान के ऑपोजिट सनम सईद (Sanam Saeed) नजर आई थीं. 'जिंदगी गुलजार है' को पहली बार इंडिया में 2014 में टेलिकास्ट किया गया था. इसके बाद फवाद खान घर-घर मशहूर हो गए थे.
यह भी पढ़ें: क्या बबीता जी भी छोड़ रही हैं Taarak Mehta शो? यहां देखें पूरी जानकारी
कब और कहां देख सकते हैं 'जिंदगी गुलजार है' शो?
'जिंदगी गुलजार है' को अब जिंदगी नाउ चैनल पर दिखाया जा रहा है. यह 23 मई से शुरू हो चुका है. इसे टाटा प्ले जिंदगी (चैनल नंबर 154), डिश जिंदगी ऐक्टिव (चैनल नंबर 117) और डी2एच जिंदगी ऐक्टिव (चैनल नंबर 117) पर दिखाया जा रहा है. अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं, तो Amazon Prime और MX Player पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई गर्मी, 29 हजार की ड्रेस में फोटोशूट वायरल