भारतीय रेल (Indian Railways) कुछ ट्रेनों को बंद करने जा रही है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कड़े फैसले लेते हुए सबसे अधिक घाटा देने वाली ट्रेनों में अपनी सेवा बंद करने जा रहा है. आपको बता दें, IRCTC सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (PSU) है, जो भारतीय रेलवे को टिकट, खानपान और पर्यटन सेवा प्रदान करता है.

IRCTC ने रेल मंत्रालय को सूचित किया है कि वह काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन नहीं कर सकता है. यह उन तीन निजी यात्री ट्रेनों में से एक है जो उसने महामारी से पहले चलाना शुरू किया था. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों, विशेष रूप से धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए इसे शुरू किया गया था.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: नई दिल्ली- झारखंड राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में होगा ये बड़ा बदलाव, यात्रा से पहले जान लें

वहीं IRCTC देश में पहली निजी तौर पर चलने वाली यात्री ट्रेन तेजस एक्सप्रेस के लिए कुछ कठिन कॉलों सहित विभिन्न विकल्पों पर भी विचार कर रही है.

आईआरटीसी के अनुसार, काशी-महाकाल एक्सप्रेस के मार्ग पर यात्रियों की कमी देखी जा रही थी. इस वजह से लगभग तीन महीने पहले भारतीय रेलवे को सूचित किया गया था कि मौजूदा स्थितियों उन ट्रेनों को संचालित करने में मुश्किल आ रही है. भारतीय रेलवे की तीसरी निजी तौर पर संचालित ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस ने फरवरी 2020 में अपना व्यावसायिक संचालन शुरू किया, एक महीने पहले कोविड-19 ने आइआरसीटीसी को अपना संचालन बंद करने के लिए मजबूर किया.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: लौटेगा कोरोना काल से पहले का समय, रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान

इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री तीन तीर्थ स्थानों ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) जा सकते हैं.

इसके अलावा आइआरसीटीसी कुछ सेमी-हाईस्पीड एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक, तेजस एक्सप्रेस पर कड़े निर्णय ले सकता है, क्योंकि इसके विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. आइआरसीटीसी नई दिल्ली व लखनऊ और मुंबई व अहमदाबाद के बीच तेजस संचालित करता है, जहां इसे उड़ानों या फ्लाइट से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है.

रेल मंत्रालए नए निजी ट्रेनों के लिए बहुत जल्द टेंडर निकालने पर विचार कर रहा है. इसमें मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर दूसरी तेजस एक्सप्रेस सेवा जनवरी 2020 से शुरू हुई और दिल्ली-लखनऊ मार्ग की तुलना में अधिक व्यस्तता देख रही थी. यह सुनिश्चित करने के लिए पीएसयू को ट्रेनों के संचालन के लिए एक पूर्ण सामान्य वर्ष नहीं मिला.

यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद, मुगलसराय के बाद अब भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला

आइआरसीटीसी अब घरेलू पर्यटन में तेजी बढ़ने की उम्मीद कर रहा है. चालू वित्त वर्ष की जून-सितंबर तिमाही में आईआरसीटीसी ने धार्मिक और पर्यटन स्थलों जैसे बद्रीनाथ, द्वारका, रामेश्वरम, पूर्वोत्तर के स्थानों, लद्दाख, लेह और केरल के साथ-साथ घरेलू सर्किट में अन्य स्थानों को कवर करने वाले पर्यटक पैकेज की पेशकश शुरू की.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब पहले की तरह चलेंगी ट्रेनें, जनरल रिजर्वशन या स्पेशल किराया खत्म, जानें क्या हैं निर्देश