देशभर में कोरोना वायरस के प्रभाव कम होते नजरआ रहे हैं और इसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को कोरोना से पूर्व की स्थिति में बहाल करने का ऐलान किया है. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, 2-4 दिन सभी ट्रेनें समान्य नंबरों पर चलने लगेंगी, इसका मतलब ये है कि इससे जीरो हट जाएगा. रेलवे बोर्ड ने साफ शब्दों में कहा है कि ट्रेनों में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाना है और इसमें बगैर आरक्षण के सफर करने की इजाजच नहीं होगी और साथ ही सफर के दौरान कंबल और चादर नहीं दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: छठ पूजा पर रेलवे चलाने जा रहा है स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

रेल मंत्रालय की ओर से एक प्रेस रिलीज आया है जिसमें बदलावों के बारे में लिखा है. ANI के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने लिखा, ‘सभी नियमित समय सारणी वाली ट्रेनें जो वर्तमान में MSPC (मेल / एक्सप्रेस विशेष) और HSP (हॉलिडे स्पेशल) ट्रेन सेवाओं के रूप में काम कर रही हैं, जिसमें वर्किंग टाइम टेबल 2021 भी शामिल है, नियमित संख्या के साथ और लागू होने वाले किराए और वर्गीकरण के साथ संचालित की जाएंगी.’

बता दें, रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी किया है जिसमें साफतौर पर लिखा है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती के साथ किया जाएगा.सेकेंड क्लास में बगैर आरक्षण के चलने की परमिशन नहीं होगी. इसके अलावा ट्रेनों में सफर के दौरान कंबल, चादर, तकिया फिलहाल नहीं दिया जाएगा, हालांकि रेलवे बोर्ड कई श्रेणियों को दिए जाने वाले कंसेसन के संबंध में स्पष्ट नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways का यात्रियों को तोहफा! खाने की इस स्कीम की वापसी, जाने कैसे उठाएं लाभ