Sudhir Suri shot in Amritsar: शिवसेना के नेता सुधीर सूरी (Sudhir Suri) की शुक्रवार यानी 4 नवंबर को दिनदहाड़े गोली मारी गई है. सुधीर गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवान की मूर्तियां मिलने का विरोध कर रहे थे. उनकी बात ना माने जाने पर वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे थे. भीड़ में एक शख्स ने दो-तीन गोलियां मारी और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने फिलहाल बयान दिया है कि वे अस्पताल में हैं और काफी गंभीर हैं.

यह भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा चुनाव: 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

शिवसेना नेता सुधीर सूरी को दिनदहाड़े मारी गई गोली

ANI के मुताबिक, शिवसेना लीडर सुधीर सूरी को अमृतसर में गोली मारी गई. पुलिस उस जगह मौजूद थी, डिटेल्स अभी आनी है. पुलिस का इसपर कहना है कि शिवसेना लीडर सुधीर सूरी को गोली लगी है. हमने हर तरह से तहकिकात कर ली है और हमारे सीनियर इसपर एक्शन ले रहे हैं.

अमृतसर पुलिस ने शिवसेना लीडर सुधीर सूरी के गोली लगने पर कहा, ‘सुधीर सूरी को गोपाल मंदिर के बाहर गोली लगी जब वे धरना पर बैठे थे.

यह भी पढ़ें: Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, जानें 10 बड़ी बातें

उन्हें गंभीर गोलियां लगी थीं, उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया और वे मर गए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.’

यह भी पढ़ें: MCD Elections 2022 का शंख नाद, जानें चुनाव से जुड़ी एक-एक बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस ने 23 अक्टूबर को ज्वाइंट ऑपरेशन में 4 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था. इस में रिंदा और लिंडा के गुर्गे गैंगस्टर गिरफ्तार हुए थे. गिरफ्तार होने वाले गैंगस्टर शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश पहले से रच रहे थे. उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया और आरोपियों ने कबूल किया था कि वे दिवाली की रात ही सूरी पर हमला करना चाहते थे. अब आगे की कार्रवाई पंजाब पुलिस कर रही हैं.