श्रीकांत एकनाथ शिंदे (Shrikant Eknath Shinde) भारत की 17वीं लोकसभा के सदस्य हैं. वह महाराष्ट्र के कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं. वो शिवसेना राजनीतिक दल से ताल्लुक रखते हैं. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे हैं. 2014 में अपने लोकसभा चुनाव के दौरान वह ऑर्थोपेडिक्स में मास्टर्स के लास्ट ईयर के स्टूडेंट थे. 

यह भी पढ़ें: कौन थे राजू श्रीवास्तव?

4 फरवरी 1987 को जन्में श्रीकांत शिंदे एक क्वालिफाइड डॉक्टर हैं. उन्होंने एमबीबीएस के बाद ऑर्थोपेडिक्स में मास्टर्स (MS) किया है. उन्होंने अपना एमएस नवी मुंबई के डॉ डी वाई पाटिल मेडिकल कॉलेज से किया है. श्रीकांत के परिवार में उनके पिता एकनाथ शिंदे, मां लता, पत्नी वृषाली और बेटा रुद्रांश हैं. शिंदे पहली बार कल्याण लोकसभा क्षेत्र से 2014 में सांसद चुने गए थे. वह अब तक महाराष्ट्र के सबसे कम उम्र में सांसद बनने वाले नेता हैं. उन्होंने मई 2019 में उसी लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव जीता. 

यह भी पढ़े: कौन हैं मुकेश खन्ना?

डॉ श्रीकांत शिंदे ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कल्याण संसदीय सीट से राकांपा के आनंद परांजपे को 2.50 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया. 2014 में 32 सांसद 35 वर्ष से कम उम्र के थे. डॉ श्रीकांत शिंदे देश के सबसे युवा सांसदों में से एक थे. वह उस समय महज 27 साल के थे. वह उस समय मास्टर ऑफ सर्जरी के लास्ट ईयर के स्टूडेंट थे. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं नरेंद्र मोदी?

2019 के लोकसभा चुनाव में श्रीकांत शिंदे ने कल्याण लोकसभा सीट से 3,44,343 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने राकांपा के बाबाजी बलराम पाटिल को बड़े अंतर से मात दी थी. डॉ श्रीकांत शिंदे को 5,59,723 वोट मिले थे जो कल्याण लोकसभा क्षेत्र का कुल 24.19 फीसदी मत था. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं करण अडानी?

13 सितंबर 2019 से श्रीकांत शिंदे को रक्षा संबंधी स्थायी समिति का सदस्य और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया गया. श्रीकांत शिंदे ने कलवा के शिवाजी अस्पताल में हड्डी रोग सर्जन के रूप में दो साल प्रैक्टिस की है.