टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत की हार और पाकिस्तान की जीत से देश में सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है. वहीं, इस मैच को लेकर भारत में कुछ लोगों ने पाकिस्तान की जीत पर भी जश्न मनाते हुए दिखे. ऐसे में जहां कई राज्यों में प्रशासन ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. वहीं, एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज करा दिया है.

उत्तर प्रदेश में पाक टीम की जीत पर जश्न के सिलसिले में राज्य सरकार सख्त हुई तो ऐसा कृत्य करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सिलसिला शुरू हुआ. अब इस तरह का मामला रामपुर जिले में भी देखने को मिला है. हालांकि, ये प्रकरण अन्य मामलों से कुछ अलग है. क्योंकि एक पति ने ही अपनी पत्नी के खिलाफ पाक टीम को सपोर्ट करने के मामले में केस दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup AFG vs NZ: न्यूजीलैंड हार के साथ अफगानिस्तान की जीत भी दे सकती है भारत को झटका

दरअसल, रामपुर थाना क्षेत्र के निवासी ईशान मियां ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद पाक की जीत पर उसकी पत्नी ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर पाकिस्तान के सपोर्ट में स्टेटस लगाया. इसके साथ ही भारत टीम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर भी लगाई. वहीं, ये देखकर ईशान मियां को गुस्सा आ गया और वह रामपुर पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई.

यह भी पढ़ेंः Chhath Puja 2021: छठ पूजा की तैयारी शुरू करने से पहले जान लें कब होगी कौन सी पूजा

ईशान ने बताया कि, व्हाट्सएप स्टेटस में, 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मैच में भारत की हार के बाद भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था. मैंने पुलिस को स्क्रीनशॉट जमा कर दिया है.

वहीं, रामपुर के एसपी अंकित मित्तल ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने 11-11 सौ रुपये देने का किया ऐलान, जानें किसे और कैसे मिलेगा ये फायदा?