दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा काफी जहरीली हो गई है. वायु प्रदूषण (Air Pollution) के चलते लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते ग्रैप की स्टेज 4 लागू कर दी गई है. गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है. इसी बीच गौतमबुद्ध नगर में पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल 8 नवंबर तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. अब बच्चे ऑनलाइन क्लास के जरिए अपनी पढ़ाई करेंगे. वहीं, जरूरत पड़ने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन चलाई जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक: भाजपा विधायक रेणुकाचार्य के भतीजे का मिला शव, कई दिनों से था लापता

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों प्रदूषण ‘बहुत खराब’ स्थिति में पहुंच चुका है. गुरुवार सुबह नोएडा में AQI 469 रहा. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण का रियल टाइम AQI 500 के पार भी पहुंच गया था. DIU की डेटा की मानें तो सुबह 8 बजे दिल्ली में 429, नोएडा में 383 और गुरुग्राम में 399 AQI दर्ज किया गया था. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के कई अन्य शहरों का भी बहुत बुरा हाल है. जयपुर में 220, लखनऊ में 140, पटना में 198 AQI दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ेंः By Elections 2022: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त, जानें कहा कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग

आपको मालूम हो कि 0 से 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’, 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है जबकि इसके ऊपर ‘खतरनाक’ स्थिति हो जाती है. ऐसी खबर मिल रही है कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों में ऑड-इवेन लागू हो सकता है. राज्य सरकार स्कूलों, कॉलेजों, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को ऑड-इवेन पर चलाने का फैसला ले सकती है. इस फाॅर्मूले के तहत आधे-आधे छात्रों को फिजिकल क्लासेज के लिए बुलाया जाता है यानी आधे छात्रों को 3 दिन घर में रहना होगा और आधे छात्रों को स्कूल जाना होगा.