कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) के राजनीतिक सचिव और होन्नाली (Honnali) विधायक रेणुकाचार्य (Renukacharya) का भतीजा चंद्रशेखर (Chandrashekar) पिछले कई दिनों से लापता था. गुरुवार, 3 नवंबर 2022 को चंद्रशेखर होन्नाली की एक नहर में अपनी कार में मृत पाया गया. कार से शव बरामद किया गया है. एसपी ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जाएगी. मौके पर फॉरेंसिक और विशेषज्ञ टीम मौजूद है.

यह भी पढ़ेंः By Elections 2022: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त, जानें कहा कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग

न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो होन्नाली विधायक रेणुकाचार्य के भतीजे चंद्रशेखर के शव को सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. इस दुखद घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बस्वराज बोम्मई ने कहा कि ‘ये मेरे लिए सदमा है. मैं रेणुकाचार्य और उनके परिवार से इस बारे में बात करूंगा कि वह इस घटना के बारे में क्या कहना चाहते हैं. हम इसकी गहन जांच करेंगे. एसपी ने पहले ही मामले की जांच शुरू कर दी है.’

यह भी पढ़ेंः Gujarat Election: कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी बोले- ‘आप हमें समर्थन देगी तो हमें कोई आपत्ति नहीं’

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, रेणुकाचार्य का भतीजा चंद्रशेखर अपनी दोस्त किरण के साथ एक आध्यात्मिक गुरु से मिलने शिवमोग्गा के पास गौरीगड्ढे गया था जहां से वह वापस ही नहीं आया. रेणुकाचार्य ने बताया था कि उनके भाई और चंद्रशेखर के पिता अपने बेटे के लापता होने से शाॅक में हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है और सोमवार सुबह से चंद्रशेखर का फोन बंद आ रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होन्नाली में रहने वाले चंद्रशेखर चुनाव के दौरान रेणुकाचार्य के लिए उनके साथ काम करते थे और विधानसभा क्षेत्र के गांवों में स्थानीय नेताओं से उनके काफी अच्छे संबंध थे.