यूक्रेन (Ukraine) के खार्किव में आज रूसी गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है. अरिंदम बागची ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, “गंभीर दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई. मंत्रालय उसके परिवार के संपर्क में है.”

एक वीडियो में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में रूसी सैन्य हमले के बाद  व्यापक क्षति दिखाई गई है. वीडियो में शहर की सबसे बड़ी सरकारी इमारत को उड़ाते हुए दिखाया गया है.

यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थिति बिगड़ती जा रही है. इस बीच वहां फंसे भारतीयों को सख्त एडवाइजरी जारी हुई है. इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र कीव को आज जल्द से जल्द छोड़ दें. भारतीय दूतावास ने कहा, “छात्रों सहित सभी भारतीय नागरिकों को आज उपलब्ध ट्रेनों या किसी अन्य उपलब्ध माध्यम से तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी जाती है.” कीव के आसपास रूसी सेना और यूक्रेनी सैनिकों के बीच बढ़ती लड़ाई के बीच यह सलाह दी गई है. 

केंद्र सरकार ने संघर्षग्रस्त यूक्रेन में फंसे छात्रों और भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू किया है.

यह भी पढ़ें: ‘आज ही कीव छोड़ दें भारतीय’, यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच इंडियन एंबेसी

यह सलाह तब आई है जब सैटेलाइट की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें रूसी सैन्य वाहनों के एक लंबे काफिले को कीव की तरफ बढ़ते देखा जा रहा है. अमेरिका की एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी कंपनी द्वारा जारी तस्वीरों में सैकड़ों टैंक, तोपें, बख्तरबंद और लॉजिस्टिक वाहन देखे जा सकते हैं.

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि देश द्वारा शुरुआती सलाह जारी किए जाने के बाद से लगभग 8000 भारतीय नागरिक देश छोड़ चुके हैं. विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “यूक्रेन की स्थिति पर जमीन पर निकासी के प्रयास जटिल बने हुए हैं, उनमें से कुछ काफी चिंताजनक हैं, लेकिन हम निकासी प्रक्रिया में तेजी लाने में सक्षम हैं. प्रारंभिक सलाह जारी करने के बाद से 8000 से अधिक भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं.” 

यह भी पढ़ें: जानें क्या है Vacuum Bomb, जिसका प्रयोग रूस ने यूक्रेन पर कथित रूप से किया

उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 1400 से अधिक नागरिकों को वापस लाने के लिए छह निकासी उड़ान अब तक भारत में उतर चुकी हैं. 

उन्होंने कहा, “छह निकासी उड़ानें भारत में लगभग 1400 (1396) नागरिकों को वापस ला रही हैं. चार उड़ानें बुखारेस्ट (रोमानिया) से थीं, जबकि अन्य दो बुडापेस्ट (हंगरी) से थीं.” विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि सरकार यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियानों के बीच फंसे भारतीयों की निकासी के समन्वय के लिए चार केंद्रीय मंत्रियों को विशेष दूत के रूप में यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेज रही है.

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे है यूक्रेन में हालात? अब तक इतने लोगों की हुई स्वदेश वापसी