रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच लगातार युद्ध जारी है. यूक्रेन की राजदूत ओकसाना मार्कारोवा ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन के ख‍िलाफ प्रतिबंधित थर्मोबैरिक हथियार (Thermobaric Weapon) का प्रयोग किया है. जानकारी के लिए बता दें कि बेलारूस (Belarus) में दोनों देशों की बातचीत हुई थी. लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया. रूसी सेना फिलहाल यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रूस ने युद्ध के दौरान यूक्रेन में वैक्‍यूम बम (Vacuum Bomb) का इस्तेमाल किया है. वैक्‍यूम बम जेनेवा कंवेंशन के तहत प्रतिबंधित है. आपको बताएंगे कि वैक्‍यूम बम क्या है और ये इतना खतरनाक क्यों होता है.

यह भी पढ़ें: जानिए कैसे है यूक्रेन में हालात? अब तक इतने लोगों की हुई स्वदेश वापसी

क्या है वैक्‍यूम बम 

वैक्‍यूम बम की गिनती विश्वभर में के सबसे घात परमाणु हथ‍ियार में की जाती है. इस बम को आधिकारिक तौर पर Thermobaric weapons भी कहा जाता है. वैक्‍यूम बम को रूस ने वर्ष 2007 में विकसित किया था. 7100 किलो वजन वाले बम का प्रयोग करने यह रास्‍ते में आने वाली बिल्डिंग और इंसानों को नष्ट कर देता है. इस बम के अंदर केमिकल और एक्‍सप्‍लोसिव फ्यूल भरा रहता है. जो विस्‍फोट होने पर सुपरसोनिक तरंगें पैदा करता है.

वैक्‍यूम बम की ये है यह खास बात

आपको हम इस बम की खास बात बता दें कि यह ऑक्‍सीजन को सोखकर बड़ा धमाका करता है. ऐसे धमाकों की वजह से इसमें से अल्‍ट्रासोनिक शॉकवेव निकलती है. इसलिए इसे दूसरे हथ‍ियार के मुकाबले अधिक पावरफुल माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Volodymyr Zelensky ने पूरी दुनिया को बता दिया, ‘हथियार कितना भी बड़ा हो जज्बे के आगे छोटा ही रहेगा’

रूस ने सोशल मीडिया पर लगाई पाबंदी

रूस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सख्ती बढ़ा दी है. ट्विटर की ओर से जानकारी दी गई है कि, कुछ यूजर्स के लिए ट्विटर को प्रतिबंधित किया जा रहा है. वहीं, यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका और उसके सहयोगी देशों द्वारा रूस पर तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. अब प्रतिबंध लगाने के सिलसिले में दिग्गज टेक कंपनी गूगल का भी नाम जुड़ गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने रूस के आरटी (RT) और कई दूसरे टीवी चैनलों पर यूट्यूब से होने वाली कमाई पर बैन लगा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल की ओर से यह महत्वपूर्ण फैसला शनिवार को लिया गया.

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा विमान ‘Mriya’ रूस ने किया नष्ट, यूक्रेन ने किया दावा