Rishabh Pant Health Update: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को रोड एक्सीडेंट (Rishabh Pant Road Accident) हो गया था जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं. ऋषभ को लेकर डॉक्टर्स लगातार हेल्थ अपडेट दे रहे हैं और सभी उनके ठीक हो जाने की दुआ मांग रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड स्टार्स अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) और अनिल कपूर (Actor Anil Kapoor) भी उन्हें देखने देहरादून के उस अस्पताल में पहुंचे जहां ऋषभ पंत भर्ती (Rishabh Pant in Hospital) हैं. उन्होंने ऋषभ पंत की हालत कैसी है इसके बारे में बताया.

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट, सिर और पैर में गंभीर चोट

अब कैसे हैं क्रिकेटर ऋषभ पंत?

ANI के मुताबिक, अनुपम खेर और अनिल कपूर देहरादून के मैक्स अस्पताल में क्रिकेटर ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे, जहां उन्हें कल भर्ती कराया गया ता. अनिल कपूर और अनुपम खेर ने कहा, ‘हम उनसे और उनकी मां से मिले. वो अब स्थिर हैं. लोगों से दुआ करते हैं कि उनके जल्दी से ठीक हो जाने के लिए दुआ करें.’

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Family, Net Worth: ऋषभ पंत के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें सबकुछ

कैसे हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट (Rishabh Pant Car Accident)

ऋषभ पंत के साथ दिल्‍ली से घर लौटते वक्त बड़ा हादसा हुआ. हादसे के बाद मर्सिडीज कार में भीषण आग भी लग गई थी. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. मर्सिडीज कार आज ( 30 दिसंबर) सुबह 5:15 बजे नारसन बॉर्डर पर रेलिंग से टकरा गई. उन्‍हें कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया.जिसके बाद कार में आग लग गई.

यह भी पढ़ें: कब, कहां और कैसे हुआ Rishabh Pant का एक्सीडेंट, जानें क्या है हेल्थ अपडेट

हादसे की खबर मिलने के बाद ही स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को हॉस्पिटल में एडमिट कराया. इसके बाद यहां से ऋषभ पंत को देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है. कार हादसे में क्रिकेटर गंभीर गंभीर रूप से घायल हैं और उनके सिर और पैर में आई है. उनकी पीठ और कंधे में भी चोट लगी है.