राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने विधानसभा में बुधवार को बजट (Budget) 2022 पेश किया है. CM गहलोत ने बजट में लोगों को राहत देने वाली योजनाओं का ऐलान किया है. उन्होंने कृषि बजट में किसानों की उन्नति के लिए 11 मिशन बनाने की घोषणा की है और चिरंजीवी बीमा योजना का दायरा 5 से बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने युवाओं को रोजगार देने के मद्देनजर गहलोत ने आगामी रीट परीक्षा में पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62 हजार कर दी गई है. वहीं, कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक रूप से प्रभावित हुए लोगों को भी राहत दी है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का ऐलान

1.कोरोना काल में आर्थिक रूप से प्रभावित हुए लोगों को दी राहत

अशोक गहलोत ने कोरोना काल में सभी वर्ग के परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए लोगों के लिए अल्प-आय वर्ग के साथ-साथ समस्त 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने की दृष्टि से आगामी वर्ष 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की.

2.उपभोक्ताओं को भी स्लैब के अनुसार मिलेगा छूट का लाभ

मुख्यमंत्री ने बजट पेश के दौरान समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट तक अनुदान तथा 150 से 300 यूनिट तक के उपभोग पर 2 रुपए प्रति यूनिट अनुदान की घोषणा की. इस प्रकार 300 यूनिट प्रतिमाह से अधिक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी स्लैब के अनुसार छूट का लाभ प्राप्त हो सकेगा.

यह भी पढ़ें: चीफ जस्टिस एनवी रमण ने क्यों कहा, ‘साइलेंट किलर’ है ओमीक्रोन वेरिएंट

3.पूर्व पेंशन योजना लागू करने का किया ऐलान

उन्होंने 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की. गहलोत में कहा कि हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा रही है अखिलेश यादव के साथ इस शख्स की फोटो

4.जुलाई में होंगी रीट परीक्षा

सरकार ने जुलाई, 2022 में रीट की परीक्षा करवाया जाना प्रस्तावित किया है. नए सिरे से होने वाली इस परीक्षा के लिए पुराने अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा पूर्व में रीट परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को दी गई समस्त सुविधाएं भी पुनः उपलब्ध करवाई जाएंगी. साथ ही युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर की दृष्टि से आगामी रीट परीक्षा में पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62 हजार कर दी गई है. हमारे इस कार्यकाल में अभी तक 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति दे दी गई है तथा लगभग 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है.

5.महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किए जाएंगे

अशोक गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की लोकप्रियता एवं इनमें प्रवेश हेतु अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए आगामी वर्ष में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1-1 हजार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल और शुरू किए जाएंगे.

6.किसानों को मजबूती प्रदान करने के लिए दी ये राहत

पिछले बजट में कृषक कल्याण कोष के अंतर्गत मैंने 2000 करोड़ रु की मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की घोषणा की थी. अब इसी कड़ी में किसानों को और अधिक मजबूती प्रदान करने हेतु इस योजना को वृहद् रूप देते हुए गहलोत ने योजना की राशि को बढ़ाकर 5000 करोड रु करने की घोषणा की.

यह भी पढ़ें:  UP Election: हरदोई की विधानसभा सीटों पर जनता किस करवट जाएगी, कांटे का है मुकाबला