देश में कोरोना वायरस नाम की महामारी से लोग परेशान हैं कि अब दूसरी बीमारी ने दस्तक दे दी है.अब इस बीमारी के लिए विपक्ष पार्टी ने मोदी सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामलों को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘मोदी सिस्टम के कुशासन’ के कारण कोरोना महामारी के साथ यह बीमारी आई है.

यह भी पढ़ें- ‘हम आपके हैं कौन’ के म्यूजिक कंपोजर रामलक्ष्मण का निधन, लता मंगेशकर ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें- ओडिशा में कभी भी बढ़ सकता है चक्रवात ‘यास’ खतरा, जिलों में जारी किया गया अलर्ट

यह भी पढ़ें- कृषि कानून पर बातचीत शुरू करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने पीएम को लिखा पत्र

यह भी पढ़ेंः बिहार चुनाव में बीजेपी के खर्च का ब्यौरा, स्टार प्रचारकों के विमान पर लगाए गए 24 करोड़

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है. टीके की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है.’ कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘इससे जूझने के लिए प्रधानमंत्री ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे.’’