Rahul Gandhi: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दोनों राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की संतान हैं. आपको बता दें कि, राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी के बड़े भाई हैं. राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 में हुआ था. जबकि प्रियंका गांधी का जन्म 12 जनवरी 1972 को हुआ था. चलिए आपको बताते हैं दोनों भाई बहन में सबसे ज्यादा कौन पढ़े लिखे हैं और किसके पास ज्यादा डिग्री हैं.

प्रियंका गांधी ने स्कूली पढ़ाई के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की ओर रूख किया और जीसस एंड मैरी कॉलेज से सॉक्लोजी की पढ़ाई की. वहीं, राहुल हांधी ने एमफिल की डिग्री ली है.

यह भी पढ़ेंः कौन है के. कविता? जानें उनके पति और बच्चों के बारे में

दिल्ली में शुरू हुई थी दोनों की पढ़ाई

प्रियंका गाधी ने और राहुल गांधी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की थी. साल 1984 में राहुल और प्रियंका की दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में सुरक्षा कारणों की वजह से उन्होंने दून स्कूल से अपनी पढ़ाई की. राहुल गांधी ने इसके बाद 1989 में दिल्ली के संत स्टिफेन कॉलेज में दाखिला लिया. लेकिन यहां सुरक्षा कारणों से पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Pragya Siddharth? मायावती की होनेवाली डॉक्टर बहू

पिता की हत्या के बाद छोड़नी पड़ी पढ़ाई

आगे की पढ़ाई के लिए राहुल गांधी अमेरिका चले गए. साल 1990 में Harvard University में दाखिला लिया. वहीं, साल 1991 में पिता राजीव गांधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से यहां भी उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं हेकानी जखालु? नागालैंड की पहली महिला विधायक की संपत्ति, उम्र और शिक्षा जानें सबकुछ

राहुल ने हार्वर्ड छोड़ने के बाद 1991 में फ्लोरिडा के रोलिंस कॉलेज में पढ़ाई कर आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया. यहां पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1995 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने एमफिल की डिग्री हासिल की.