कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुवाहाटी के प्रसिद्ध मंदिर कामाख्या मंदिर गए और पूजा अर्चना की. मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत की और इस दौरान वे मोदी सरकार पर निशाना साधना नहीं भूले. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा जैसी नहीं है, कांग्रेस चुनावों के दौरान लोगों से जो भी वादे करती है उसे जरूर निभाती है.

यह भी पढ़ें- डॉ. भीमराव अंबेडकर को मिला था मरणोपरांत ‘भारत रत्न’, जानें इनसे जुड़ी 10 रोचक बातें

राहुल गांधी से पूछा गया कि चुनाव के दौरान पांच वादों को कांग्रेस कैसे पूरा करेगी तो इसपर नेता ने जवाब दिया, ‘आप जानते हैं कि वादे का मतलब क्या होता है? हम भाजपा की तरह नहीं है, हम जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में उनकी पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था और सत्ता में आने के बाद इसे पूरा किया.

बता दें, अमस चुनावों के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि विवादित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को असम में लागू नहीं होने देगी, पांच लाख युवकों को रोजगार दिया जाएगा, सभी घरों को हर महीने 200 यूनिट तक निशुल्क बिजली दी जाएगी, हर गृहणी को 2,000 रुपये की मासिक सहायता प्रदान होगी और चाय बागान कामगारों की न्यूनतम दिहाड़ी भी बढ़ाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- कॉमेडी फिल्म ‘हेरा-फेरी’ को 21 साल पूरे, यादें शेयर करते हुए बोले सुनील शेट्टी- क्या फिल्म बनी थी

यह भी पढ़ें- 2021 में एक दिन में कोरोना संक्रमण के कारण हुई सबसे ज्यादा मौत, 24 घंटे में आए 53,480 नये केस