कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को अपने मित्रों और ‘गर्ल फ्रेंड’ के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके बहुत सारे दोस्त हैं जिनमें राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के अलावा समान पसंद वाले लोग शामिल हैं.

राहुल पुडुचेरी में एक राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं के साथ बातचीत कर रहे थे. उसी क्रम में एक विद्यार्थी ने उनसे गर्ल फ्रेंड के बारे में फिर सवाल किया गया तो राहुल ने कहा, ‘हम इसे किसी और दिन के लिए छोड़ देते हैं.’

गांधी ने मछुआरा समुदाय के लोगों के साथ संवाद करने के बाद भारतीदासन राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे उन्हें ‘सर’ कह कर नहीं बल्कि राहुल कह कर संबोधित करें. हालांकि ज्यादातर विद्यार्थियों ने उन्हें राहुल ‘अन्ना’ (बड़े भाई) के रूप में संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमत पहली बार 100 के पार, जानिए इसपर क्या बोले पीएम मोदी

एक छात्रा ने कहा कि वह इंजीनियरिंग का कोर्स नहीं कर पा रही है जबकि उसे यह काफी पसंद है. इस पर राहुल ने छात्रा को अपना सपना पूरा करने की सलाह दी और मदद का आश्वासन दिया. कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर वह चाहेगी तो वह उसके माता-पिता से बात करेंगे. 

राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में ये ही कहा कि 1991 में अपने पिता राजीव गांधी की हत्या से उन्हें काफी दुख हुआ था, लेकिन इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति उनके मन में कोई नफरत या गुस्सा नहीं है तथा उन्होंने उन लोगों को माफ कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: प्रिया रमानी-एमजे अकबर मामले में कोर्ट का फैसला, कहा- ‘महिला को दशकों बाद भी शिकायत रखने का अधिकार’