कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) देश में लगातार चिंता बढ़ा रहा है. अब ये 8 राज्यों से बढ़कर 11 राज्यों तक पहुंच गया है. जहां महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है. दिल्ली में चार और लोग ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. दो दिन पहले भी चार नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में सबसे अधिक ओमिक्रोन के मामले हैं.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 7,974 नए मामले सामने आए, 343 मौतें दर्ज हुईं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में अब ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 10 हो गई है. एक मरीज ठीक हो चुका है. राजधानी के LNJP अस्पताल में अभी 9 मरीज भर्ती हैं. राहत की बात ये है कि किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं हैं.

भारत में ओमिक्रोन का पहला मामला 2 दिसंबर को कर्नाटक में आया था, जहां दो लोग संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है और अब 11 राज्यों में कुल 77 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः यूनाइटेड किंगडम में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए

किस राज्य में कितने ओमिक्रोन के मरीज

महाराष्ट्र- 32

राजस्थान- 17

दिल्ली- 10

केरल- 5

गुजरात- 4

कर्नाटक- 3

तेलंगाना- 2

आंध्र प्रदेश- 1

चंडीगढ़- 1

तमिलनाडु- 1

पश्चिम बंगाल- 1

यह भी पढ़ेंः IRCTC: 1 जनवरी से रेलवे में होगा बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगा बिना रिजर्वेशन सफर करने का मौका

आपको बता दें, ओमिक्रोन वेरिएंट पर अभी रिसर्च जारी है. ये कितना खतरनाक है और कैसा प्रभाव होगा इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसे भी मरीज सामने आए हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगने के बाद भी वह संक्रमित पाए गए. ऐसे में एहतियात बेहद जरूरी है.

दूसरे देशों की बात करें तो ब्रिटेन में ओमिक्रोन से पहली मौत भी हुई है. जबकि नॉर्वे में ओमिक्रोन की वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया है. पाकिस्तान में भी ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ से पहले वाली व्यवस्था लौटी, आर्मी चीफ जनरल नरवणे को सौंपी गई कमान