गोवा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री (CM Pramod Sawant) पद की शपथ ले ली है.राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

यह भी पढ़ें: Bharat Band का आम आदमी पर क्या होगा असर, प्वाइंट्स में समझे

 प्रमोद सावंत तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. वह विधानसभा के पूर्व स्पीकर रह चुके हैं. उनके साथ ही विश्वजीत राणे, माविन गुदिन्हो, रवि नाईक, सुभाष शिरोडकर, नीलेश कब्रल को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह। कर्नाटक सीएम बोम्मई, हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर, पणजी के स्वामा प्रसाद मुखर्जी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: AAP नेता राघव चड्ढा का दिखा नया अवतार, वीडियो देख सभी रह गए दंग

गोवा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 40 सीटों में से 20 पर जीत दर्ज की है. यहां सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की जरूरत होती है. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों और तीन निर्दलियों ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है. ऐसे में बीजेपी के लिए गोवा में सरकार बनाने का रास्ता आसान हो गया है. राज्य में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: बिहार के CM नीतीश कुमार को घूंसा मारने की कोशिश, सुरक्षा में हुई बड़ी चूक

कौन हैं प्रमोद सावंत

प्रमोद सावंत जाति (Pramod Sawant Cast) से मराठा हैं. सावंत की शादी सुलक्षणा सावंत (Sulakshana) से हुई है, जो बिचोलिम के श्री शांतादुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल में केमिस्ट्री की शिक्षिका हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की नेता भी हैं और वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की गोवा इकाई की अध्यक्ष हैं.