दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक जासूस हबीब खान को राजस्थान के पोखरण से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया जासूस ISI को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां भेज रहा था. सिर्फ हबीब खान ही नहीं बल्कि पूरा एक बड़ा नेटवर्क था जो जासूसी के काम में लगा हुआ था, जिसका अब पता लगा लिया है. दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. 

पुलिस ने बताया कि 34 साल का हबीब खान, राजस्थान के बीकानेर जिले का रहने वाला है और उसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने मंगलवार को पोखरण से एक खुफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था. 

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा- क्या आजादी के 75 साल बाद भी राजद्रोह कानून जरूरी है?

आर्मी कैम्प में सब्जी सप्लाई करता था 

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों से अनुबंध के आधार पर पोखरण सेना के बेस कैंप में सब्जियों की सप्लाई करता था. 

ISI एजेंट के पास से सेना के सीक्रेट दस्तावेज और एक नक्शा मिला है. PTI के अनुसार, बेस कैंप सेना का एक अफसर ये दस्तावेज ISI के एजेंट को चोरी-छिपे दिया करता था. अफसर पैसों के बदले दस्तावेज़ जासूस को देता था. हालांकि हबीब से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा की अनुमति देने वाली यूपी सरकार को SC ने भेजा नोटिस

कई साल से कर रहा था जासूसी का काम 

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाला हबीब, राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है, इसके साथ ही कई सामाजिक कार्य भी करता है. वह ISI के लिए कई सालों से काम कर रहा था. जासूसी करने के लिए वह सेना को सब्जी सप्लाई का काम करता था. दिल्ली पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों का पर्दाफाश हो जाएगा.  

यह भी पढ़ेंः जानें, राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार और प्रशांत किशोर से मुलाकात पर शरद पवार ने क्या कहा