आजाद भारत के पहले राष्ट्रपति के तौर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कार्यभार संभाला था. 3 दिसंबर, 1884 में जन्में डॉ. प्रसाद ने पढ़ाई खत्म करने के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

 पीएम मोदी ने गुरुवार को देश के पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें मेरी सादर श्रद्धांजलि. स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में उन्होंने अतुलनीय भूमिका निभाई. सादा जीवन और उच्च विचार के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा.

प्रसाद का जन्म 1884 में बिहार में हुआ था और वह महात्मा गांधी के बेहद करीबी सहयोगी थे. आजादी के बाद वह भारत के पहले राष्ट्रपति बने. उन्होंने संविधान सभा का भी नेतृत्व किया था. वहीं वह देश के एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनका कार्यकाल एक बार से ज्यादा का रहा. वह राष्ट्रपति के पद पर 1950-62 के बीच आसीन रहे.

यह भी पढ़ें- MDH मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का 98 वर्ष की उम्र में हुआ निधन