देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक लोकप्रिय नेता रही हैं. 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी और उसके बाद उनके बेटे राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाया गया था. आज पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी को ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘हमारी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.’’

इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी. आज ही के दिन 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी. इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं. इसके बाद 1980 में दोबारा वह इस पद पर पहुंचीं. वह वर्ष 1959 से 1960 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष भी रहीं.