Indian Railways new rules for New Year 2023: अगर आपको घूमने का शौक है तो क्रिसमस और नए साल (Christmas and News Year) पर अपने दोस्तों या फैमिली के साथ निकल जाना चाहिए. नए साल पर अक्सर लोग घूमने जाते हैं लेकिन आपने एडवांस में बुकिंग (Advance Booking) नहीं करवाई तो ये ट्रिप आपके लिए परेशानी ला सकती है. फिर भी आप घबराइए नहीं क्योंकि भारतीय रेलवे (Indian Railways Facilities) हर किसी की सुविधा के लिए कई तरह की पॉलिसी रखे हुए है.

यह भी पढ़ें: ये है भारत का वो आखिरी रेलवे स्टेशन, जहां से पैदल विदेश पहुंच सकते हैं आप

आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रिक और टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से तत्काल टिकट बुक करवाकर क्रिसम और नए साल (New Year 2023) का मजा उठा सकते हैं.

इस तरह करें तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking)

क्रिसमस और नए साल पर बहुत से लोग घूमते हैं. फ्लाइट की टिकट पहले से बुक कर लेते हैं. मगर हिल स्टेशन जाने के लिए अपनी गाड़ी का इंतजाम भी लोग कर लेते हैं. लेकिन अगर किसी का अचानक प्लान बना तो उनके लिए तत्काल टिकट का विकल्प रहता है. मगर क्रिसमस और नए साल पर टिकट मिलना मुश्किल होता है. ऐसे में क्या हो सकता है कि कुछ मिनट में कम से कम 6 टिकट बुक कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के 5 सबसे अलग और अनोखे रेलवे स्टेशन, एक जगह पर तो लगता है वीजा!

1. पहले से कर लें बुकिंग की तैयारी: एसी कोच के लिए सुबह 10 बजे तत्काल खिड़की खुलती है और नॉन एसी के लिए 11 बजे खुलती है. आपको अगर सच में टिकट चाहिए तो 9.45 पर लॉगिन करके बैठ जाएं. जैसे ही रेलवे की साइड तत्काल के लिए खुले तुरंत बुकिंग शुरू कर दें तो इसमें चांस है कि टिकट बुक हो सकती है. मगर निरंतर प्रयास करते रहें.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को मिल सकती है खुशखबरी! दी जा सकती हैं ये सुविधाएं

2. पहले से सेव रखें डिटेल्स: आपको जिनकी जिनकी टिकट बुक करनी है सभी की डिटेल्स पहले लिखकर रख लें. या फिर कहीं सेव कर लें. जैसे ही टिकट खिड़की खुले तो कम से कम 6 लोगों की टिकट बुक हो जाए. आपको लैपटॉप और मोबाइल से लॉगिन करना चाहिए. इसके अलावा कुछ दूसरे अकाउंट से भी ट्राई करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश का ये बेहद अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां दो जिलों में खड़ी होती है एक ही ट्रेन

3. पेमेंट मोड भी रखें तैयार: भारतीय रेलवे के टिकट बुकिंग ऐप पर पेमेंट का आसान रास्ता है. इसमें आपका कम समय लगेगा और टिकट का भुगतान भी समय रहते हो सकता है. आपको पहले से ये ऐप्लीकेशन डाउनलोड करके रखना चाहिए.