Indian Railways: रेल में यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही उनके लिए रियायतें बहाल करने की योजना बना सकता है. इसके साथ साथ इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उनके लिए पात्रता मानदंडों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे बोर्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयु सीमा में बदलाव करने की योजना (Indian Railways Concession Rules For Senior Citizens)) तैयार कर रहा है और रियायत को केवल कुछ श्रेणियों के टिकटों तक सीमित करने की योजना बना रहा है. बता दें कि अभी तक सभी वर्गों के वरिष्ठ नागरिकों को रियायत मुहैय्या कराई जाती थी.

यह भी पढे़ें: ट्रेन के बीच ही में क्यों लगाए जाते हैं AC कोच? जवाब जानकर आप रह जाएंगे हैरान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे बोर्ड उन वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने की योजना तैयार कर रहा है, जो सामान्य और स्लीपर क्लास के लिए 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के दायरे में आते हैं. रेलवे ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सब्सिडी बरकरार रखते हुए इन रियायतों की लागत को कम करने का विचार है. हालांकि नियम और शर्तों में मोहर नहीं लगी है. एक निजी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे की तरफ से इन सभी चीजों पर विचार किया जा रहा है. फिलहाल अभी निर्णय फाइनल नहीं किए गए हैं.

यह भी पढे़ें: इन गलतियों के चलते आपको नहीं मिलता ट्रेन का Confirm Ticket, तुरंत सुधारें

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के आने से पहले, 58 वर्ष और उससे अधिक आयु की महिला यात्रियों और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के पुरुषों के लिए वरिष्ठ नागरिक रियायतें मुहैय्या कराई जाती थीं. बता दें कि रेलवे की तरफ से महिला यात्रियों को सभी श्रेणियों में टिकट के दामों में 50 फीसदी की छूट और पुरुषों के लिए 40 फीसदी की छूट मुहैय्या कराई जाती थी. वहीं कोरोना महामारी के फैलने के बाद, भारतीय रेलवे की तरफ से रियायती दरों को खारिज कर दिया गया था.