Kanchausi Railway Station: भारत में रेलवे (Railway) का जाल दूर-दूर तक फैला हुआ है, इसलिए रेलवे को भारत की जीवन रेखा कहा जाता है. यूं तो भारत में कई रेलवे स्टेशन (Railway Station) हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्लेटफॉर्म दो जिलों की सीमा पर स्थित है. मजे की बात यह है कि जब ट्रेन (Train) प्लेटफॉर्म पर खड़ी होती है तो उसका आधा हिस्सा एक जिले में होता है, जबकि आधा हिस्सा दूसरे जिले के सीमावर्ती इलाके में होता है. बताया जाता है कि यह देश का तीसरा ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन है, जिसका प्लेटफार्म दो अलग-अलग जिलों की सीमा पर स्थित है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन के बीच ही में क्यों लगाए जाते हैं AC कोच? जवाब जानकर आप रह जाएंगे हैरान

यह अनोखा रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में स्तिथ है. कंचौसी रेलवे स्टेशन कानपुर देहात जिले से गुजरने वाले दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर औरैया और कानपुर देहात जिले की सीमा पर स्थित है, जिस स्टेशन पर कानपुर देहात के लिए आधी ट्रेन और औरैया जिले के लिए आधी ट्रेन एक ही समय पर खड़ी होती है. कंचौसी रेलवे स्टेशन का स्टेशन कार्यालय कानपुर देहात जिले की सीमा क्षेत्र में आता है लेकिन इसके प्लेटफार्म कानपुर देहात और औरैया जिले की सीमा के भीतर आते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railways platform stall tender: रेलवे स्टेशन पर दुकान कैसे खोलें? जानें पूरा प्रॉसेस

कानपुर देहात कानपुर शहर की सीमा से लगा जिला है. कानपुर देहात में परिवहन के साधनों की बात करें तो दो राष्ट्रीय राजमार्ग कानपुर देहात जिले से होकर गुजरते हैं. जिसमें एक कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे तथा दूसरा कानपुर-इटावा नेशनल हाईवे शामिल है. साथ ही इस जिले में दो रेल मार्ग भी हैं. एक दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग है और दूसरा कानपुर-झांसी रेल मार्ग है.