माकपा नेता पिनराई विजयन ने गुरुवार को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए केरल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने यहां सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित समारोह में 76 वर्षीय विजयन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया था.

पिनराई विजयन के अलावा राज्यपाल ने 20 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई.

यह भी पढ़ेंः राजधानी दिल्ली में Black Fungus से लड़ने की तैयारी, सरकार बनाएगी विशेष केंद्र

शपथ समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयन को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा, ”पिनरई विजयन को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने पर बधाई.”

यह भी पढ़ेंः RRC Recruitment: पश्चिम रेलवे ने निकाली 3591 पदों की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

समारोह में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया था. विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ के नेता कोविड-19 की वजह से समारोह में शामिल नहीं हुए.

केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को सरकार को निर्देश दिया था कि महामारी के मद्देनजर समारोह में सीमित संख्या में लोग भाग लें.

यह भी पढ़ेंः Black Fungus की पहचान कैसे करें? संक्रमित मरीज रखें इन बातों का ख्याल