पश्चिम रेलवे ने (RRC Wester Railway Recruitment) ने विभिन्न पदों पर भर्ती की तैयारी की हैं. पश्चिम रेलवे ने विभिन्न विभागों में रिक्तियां निकाली है. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. इसमें इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पेंटर, पाइप फिटर, प्लंबर, ड्राफ्ट्समैन, पासा, वेल्डर, डीजल मैकेनिक सहित अन्य पदों की कुल 3591 रिक्तियां भरी जानी हैं.

यह भी पढ़ेंः Black Fungus की पहचान कैसे करें? संक्रमित मरीज रखें इन बातों का ख्याल

भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिा 25 मई 2021 से शुरू होगी, जिसके बाद उम्मीदवार पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट RRC-Wr.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. आवेदन 25 मई को सुबह 11 बजे शुरू होगी और इसकी आखिरी तारीख 24 जून 2021 शाम पांच बजे तक होगी.

RRC Western Railway की नोटिफिकेशन के मुताबिक, इसके लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं की कक्षा में 50 प्रतिशत मार्क्स पास किया है. इसके साथ ही पदों से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी आवश्यक है.

वहीं, इसके लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. इसमें 15 साल से कम और 24 साल से अधिक आयु वाले ही आवेदन कर सकेंगे. हालांकि, आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः गरीब परिवारों को सुरक्षा देती है सरकार की जीवन ज्योति योजाना, जानें खासियत

आवेदन करने के लिए 100 रुपये की आवेदन राशि भी चुकानी होगी. हालांकि, SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों को किसी तरह की आवेदन राशि नहीं देनी होगी.