देश भर में दो दिन के ठहराव के बाद आज 2 नवंबर को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के बाद नवीनतम बढ़ोतरी ने देश भर में फ्यूल रेट्स को अपने उच्चतम स्तर पर धकेल दिया है.

ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

पेट्रोल की कीमत अब दिल्ली में 110.04 रुपये और मुंबई में 115.85 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमत अब दिल्ली में 98.42 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 106.62 रुपये है.

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 110.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 106.66 रुपये प्रति लीटर और 102.59 रुपये प्रति लीटर है.

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट 

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिएआपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोलियम उत्पादों पर केंद्र सरकार को हो रही खूब कमाई, पहली छमाही मिले 1.71 लाख करोड़ रुपये

स्थानीय करों और मालभाड़े के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं. इसबीच अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड सात साल में पहली बार 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है.  

बता दें, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः 1 नवंबर से फिर पड़ेगी आम आदमी की जेब पर मार, बैंक चार्ज से लेकर LPG बुकिंग तक बदले ये नियम