उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow Pitbull Dog incident) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड बुजुर्ग महिला टीचर को उसके ही पालतू पिट बुल डॉग ने जान से मार डाला. जानकारी के मुताबिक महिला अपने पालतू डॉग पिटबुल को खाना देने गई, इसी दौरान उसने वृद्धा पर हमला कर दिया. हमले के वक्त वह घर में अकेली थी. जब महिला का बेटा घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ पाया. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़े: दादा-दादी से बदले के लिए 6 साल के बच्चे की हत्या की, शव टॉयलेट में छिपाया

घर में पाल रखे थे दो कुत्ते

आजतक की खबर के मुताबिक महिला का नाम सावित्री था और वह अपने 25 साल के बेटे अमित के साथ रहती थी जो कि एक जिम ट्रेनर है. उनके पति की कोरोना काल में मृत्य हो चुकी हैं. जानकारी के मुताबिक उनके पास दो पालतू कुत्ते हैं – एक पिट बुल और एक लैब्राडॉग. दोनों को ही महिला बड़े प्यार से रखती थी और अपने हाथों से खाना खिलाती थी. जिस वक्त पिटबुल ने उनपर हमला किया, उस वक्त लैब्राडोर भी वहीं कमरें में मौजूद था.

यह भी पढ़े: फोटोज में देखिए ‘मर रहे सितारे का अंतिम नृत्य’, NASA के Webb ने किया कैद

पिटबुल ने महिला पर किये 13 वार

मृत महिला के बेटे के मुताबिक डॉग ने उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था. उनके शरीर पर करीब 13 जगहों पर डॉग के नोचने के गहरे घाव मिले. महिला को जिस ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया वहां के प्रभारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि, वृद्ध महिला की स्थिति काफी नाजुक थी. पोस्टमार्टम में उनके शरीर पर 13 गहरे घाव मिले हैं. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से महिला को बचाया नहीं जा सका.

यह भी पढ़े: रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स खरीदकर सुशांत को दिया: NCB चार्जशीट में बड़ा आरोप

घटना के बाद से इलाके में डर का माहौल हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि दोनों कुत्ते पिछले तीन साल से परिवार के साथ हैं, लेकिन उन्हें कभी आक्रामक होते नहीं देखा. आखिर पालतू कुत्ते जानलेवा कैसे बन गए इस बारें में संशय बना हुआ हैं.