एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक ड्रग मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आरोप लगाया कि सुशांत की गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को अन्य सह-आरोपियों से गांजा की कई डिलीवरी मिली थीं. NCB ने अपनी चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती और 34 अन्य लोगों को हाई-प्रोफाइल मामले में आरोपी बनाया है.

NCB के ड्राफ्ट आरोपों के अनुसार, ड्रग मामले में गिरफ्तार की गईं और बाद में जमानत पर जेल से बाहर आईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने कथित तौर पर ड्रग्स खरीदने के बदले पैसों का भुगतान किया है और दिवंगत एक्टर सुशांत तक गांजा पहुंचाया है. 

यह भी पढ़ें: जब सुशांत सिंह राजपूत से परेशान हो गए थे एमएस धोनी, जानिए ये अनटोल्ड स्टोरी

30 वर्षीय रिया चक्रवर्ती पर मारिजुआना को छोटी मात्रा में खरीदने और उसका भुगतान करने का आरोप लगाया गया है. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती को भी आरोपी बनाया गया है. NCB ने कहा है कि रिया ने सुशांत सिंह के लिए मारिजुआना प्राप्त किया और उसे उस तक पहुंचाया. उन्होंने सुशांत के कहने पर इसका भुगतान भी किया. 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, NCB ने अपने ड्राफ्ट आरोपों में दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती ने सैमुअल मिरांडा, शोविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत और अन्य आरोपियों से कई बार गांजा लिया. ड्राफ्ट के मुताबिक, रिया ने एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 8[c] के साथ 20[b][ii]A, 27A,28, 29 & 30 के तहत अपराध किया है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के इस गाने को यूट्यूब पर 100 करोड़ बार सुना गया, बना रिकॉर्ड

दोषी पाए जाने पर रिया चक्रवर्ती को 10 साल से अधिक की जेल हो सकती है. एक्टर रिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ‘विच-हंट’ बताया है. टीवी पर दिए इंटरव्यू में रिया ने स्वीकार किया था कि सुशांत सिंह राजपूत मारिजुआना का सेवन करते थे, लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया था कि उन्होंने खुद ड्रग्स का इस्तेमाल किया हो या ड्रग्स खरीदने में सुशांत की मदद की हो.

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह के परिवार पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने, पैसे के लिए उनका शोषण करने और उनकी मृत्यु में परिवार का अहम रोल होने का आरोप लगाया था. 

यह भी पढ़ें: सुुशांत सिंह को रिया चक्रवर्ती ने किया याद, शेयर की रोमांटिक फोटोज

NCB के अलावा सीबीआई भी सुशांत के मौत के मामले में रिया की जांच कर रही है. इसके साथ ही इस मामले के आर्थिक पहलू को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देख रहा है. रिया चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. इसके बाद NCB ने बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में नशीली दवाओं के उपयोग की जांच शुरू की थी. हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस मामले को एक आत्महत्या ही बताया था.