फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है. जिसमें लोग हर चौराहे पर लकड़ियों का गट्ठर जलाकर पूजा करते हैं. इसके अगले दिन चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि में होली खेलते हैं. वैसे तो होली का पर्व हिंदू धर्म में सर्वोपरी त्योहारों में एक है लेकिन इसे देश में हर कोई मनाता है. होली किस दिन खेली जाएगी, इसको लेकर कंफ्यूजन रह जाता है, अगर आपके साथ ऐसा है तो सही तारीख जानें.

यह भी पढ़ें: होली खेलने से पहले बालों के लिए रखें कुछ बातों का ध्यान, रंग से ना हो खराब

क्या है होली खेलने की सही तारीख?

फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है जो इस साल 17 मार्च के दिन है. इसी के हिसाब से अगले दिन चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि होती है जब रंगों या अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होली खेलते हैं. होली का पर्व 18 मार्च, 2022 को पड़ेगा.

होली का त्योहार.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 17 मार्च की रात 9 बजकर 20 मिनट से देर रात 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन की पूजा करके दुर्भाग्य और पीड़ा को भस्म कर दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: होलिका दहन की रात को आटे के दीपक से करें ये टोटका, बरसेगा धन

हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में प्रदोष काल के दौरान करना चाहिए. भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा तिथि होलिका दहन के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. अगर ऐसा योग नहीं होता है तो भद्रा का समय खत्म होने के बाद होलिका दहन करते हैं. इस बात का ध्यान रहे कि भद्रा मुख में होलिका दहन वर्जित होता है. शास्त्रों के मुताबिक, भद्रा मुख में होलिका दहन करने से दहन करने वाले का बुरा होता ही है साथ ही उससे जुड़े लोगों का भी बुरा समय शुरू होता है.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होलिका दहन की राख से करें ये उपाय, जीवन की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा