होली (Holi 2022) का त्योहार नजदीक है. ऐसे में होली पर रंग खेलने वालों के ऊपर खुमारी छाना शुरू हो रही है. होली पर कैमिकल वाले रंग (Chemical Color) और गुलाल के प्रयोग से स्किन के साथ-साथ बालों (Hairs) पर भी काफी गलत असर होता है. बालों में रंग लग जाने से बालों की विभिन्न समस्याएं हो जाती हैं. तो चलिए जानें क्या उपाय रंग खेलने से पहले जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली पर क्यों पी जाती है भांग? कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

बालों को खुला ना छोड़े

सबसे जरूरी बात कि रंग खेलने जा रही हैं तो बालों को खुला ना छोड़े. खुले बालों में रंग आसानी से आपके बालों के जड़ों तक पहुंच सकता है और इससे आपके बाल कमजोर हो सकते हैं. इसके अलावा होली खेलने से पहले बालों में तेल की मालिश कर लें. नारियल, जैतून, सरसों या किसी भी अन्य तेल से बालों की मालिश कर सकते हैं.

कॉलेज के बाहर होली खेलती लड़कियां

डीप कंडीशनर करें

कंडीशनर बालों को अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं. इसलिए शुरुआत में ही बालों को कंडीशनर करना न भूलें. कंडीशनर को अपने बालों पर कम से कम 10 मिनट तक लगा रहने दें, लेकिन ध्यान रखें कि कंडीशनर बालों की जड़ों में न लगे. 10 मिनिट बाद बालों को धो लें. इसके बाद बालों को अच्छे से सुखा लें.

यह भी पढ़ें: होलिका दहन की रात को आटे के दीपक से करें ये टोटका, बरसेगा धन

होली

सिर पर टोपी लगाए

बालों पर तेल की मालिश करने के साथ ही सिर पर टोपी जरूर लगाएं. ये स्टाइलिश दिखने के साथ ही बालों को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करेगा. टोपी लगाने से बाल सीधे रंग के संपर्क में नहीं आएंगे. इसके साथ ही बालों को धोने के लिए नेचुरल शैंपू या फिर बेबी शैंपू का उपयोग करें.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: अगर इन लोगों ने भूलकर भी देखी जलती हुई होलिका, तो तबाह हो जाएगा जीवन

गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें

बालों से रंग को पूरी तरह छुड़ाने के लिए कभी भी गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें. इससे बाल खराब हो सकते हैं. दरअसल, गर्म पानी बालों को ड्राई बना देता है. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि गीले बालों को ब्लोअर से ड्राई न करें बल्कि नैचुरली ही बालों को सुखाएं.

बाजार में होली के रंग

दो मुंहे बालों को काटें

होली के लिए अपने बालों की देखभाल करने के लिए सबसे पहले बालों के सिरों को कटवा लें. दरअसल, सिंथेटिक रंग आपके बालों को रूखा बना सकते हैं और दोमुंहे बालों का कारण बन सकते हैं. इसलिए, होली के कुछ दिन पहले बालों के सिरों को कटवा लें, ताकि उनकी अच्छी से देखभाल कर सकें. 

यह भी पढ़ें: क्या है लठमार होली? बरसाना में हुई इसकी शुरुआत, देंखे वीडियो

बालों को ब्रश कर लें

सूखे रंगों से होली खेलने के बाद बालों को अच्छी तरह से ब्रश कर लें. कंघी या ब्रश करने से सिर पर जमे रंगों को हटाने में काफी मदद मिलेगी. लेकिन अगर आपने होली गीले रंगों से खेला है तो पहले बालों को सादे पानी से धोएं. इसके बाद शैम्पू का इस्तेमाल करें. फिर बालों को सादे पाने से धोएं.