हिन्दू धर्म में पूजा करते समय दीपक को जरूर जलाया जाता है. दीपक जलाना शुभ माना जाता है और दीपक जलाकर की गई पूजा सफल होती है. इसके आलावा लोग आटे के दीपक से टोटके भी करते है. जब इंसान के जीवन में किसी चीज का नुकसान होना, सुख-दुख आदि परेशानी आती रहती है और यह समस्या काफी लंबे समय तक इंसान का पीछा नहीं छोड़ती है. जब इंसान इन समस्यायों से परेशान हो जाता है तो वह इन सबसे चीजों से दूर होने के लिए उपाय ढूढंता है.तो ऐसी स्थिति में इंसान को धर्म, ज्‍योतिष, टोटके-उपायों का सहारा लेना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होलिका दहन की राख से करें ये उपाय, जीवन की परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

आटे के दीपक का उपाय

कुछ उपाय कर्ज जैसी परेशानियों से मुक्ति दिलाते हैं. यदि ये उपाय कुछ खास दिनों में किए जाएं तो उनके नतीजे बहुत जल्‍दी देखने को मिलते है. होली का त्योहार आ रहा है. तो मौके देखकर ये उपाय जरूर कर लें. अगर आप होलिका दहन की रात को दीपक का आसान उपाय करेंगे. तो इससे पुराने से पुराने कर्ज का बोझ उतारने में चमत्‍कारिक नतीजे देता है. साथ ही यह उपाय जीवन की बाधाओं को भी दूर करने में मदद करता है.

होली का पर्व

यह भी पढ़ें: घर पर अपनों के साथ खेलें Healthy Holi, जानें नेचुरल रंग बनाने की विधि

आपको जनकारी के लिए बता दें कि यह उपाय अच्छे काम करने में आ रही रुकावटों को भी दूर करता है. इसके अलावा आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए तो यह उपाय बहुत अधिक लाभदायक है.

यह भी पढ़ें: भक्त घर के मंदिर में कभी न रखें ये चीजें, रखी तो पूजा हो सकती है निष्फल

आटे के दीपक के ये उपाय करने के लिए आटे से 5 मुखी दीपक बनाएं. इसके बाद अब इसमें सरसों का टेल भर दें और एक बताशा, काले तिल के कुछ दाने, एक तांबे का सिक्का, थोड़ा सा सिन्दूर डाले. ये सब करने के बाद इस दीपक को होलिका दहन की अग्नि से जलाकर घर की आरती उतारें और फिर इसे किसी सुनसान चौराहे पर रख दें.

बता दें कि दीपक रखने के बाद मुड़कर न देखें. इसके बाद घर के बाहर ही हाथ,मुंह धों लें फिर घर में प्रवेश करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति को बेहतर होगी और कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

यह भी पढ़ें: होलाष्टक के दौरान उग्र सूर्य देव की शांति के लिए करें ये उपाय, मिलेगा लाभ