टेनिस दिग्गज लिएंडर पेस शुक्रवार को पणजी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. 

तीन दिवसीय यात्रा पर गोवा आईं ममता बनर्जी ने पेस का पार्टी में स्वागत किया. बनर्जी के खिलाफ दक्षिण कोलकाता से 2004 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री और कार्यकर्ता नफीसा अली भी पार्टी में शामिल हुईं. 

यह भी पढ़ें: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा, अब दिसंबर 2024 तक पद पर बने रहेंगे

48 वर्षीय पेस ने एनडीटीवी से कहा, “अब मैंने टेनिस से संन्यास ले लिया है. मैं राजनीति के माध्यम से देश में बदलाव लाने के लिए लोगों की सेवा करना चाहता हूं. दीदी (ममता बनर्जी) एक सच्ची चैंपियन हैं.”

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री नफीसा अली और मृणालिनी देशप्रभु सुश्री बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं. 

तृणमूल गोवा में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ एक मजबूत दावेदार के रूप में खुद को पेश करने की कोशिश कर रही है. TMC ने गोवा में सुश्री बनर्जी के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है. 

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder Price Hike: इस दिवाली पकवान बनाना पड़ेगा महंगा, बढ़ने वाले हैं सिलेंडर के दाम

लिएंडर पेस ने 1996 के एटलांटा ओलंपिक में पुरुष एकल में कांस्य पदक जीता था. वह सात बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: अगले सीजन की रिटेंशन पॉलिसी के बारे में नहीं समझ पाए हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है