TMC Twitter: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की अगुवाली वाली तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) यानी TMC का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की हैक करने की खबर सामने आई है. देखा गया है कि, टीएमसी के ट्विटर हैंडल पर पार्टी का नाम बदल दिया गया है और इसके साथ ही पार्टी का Logo भी बदल दिया गया है. हैकर ने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘Yuga Labs’ कर दिया है. साथ ही इसका लोगो भी लगा दिया गया है.

क्या है Yuga Labs

आपको बता दें, यूगा लैब्स एक अमेरिकी ब्लॉकचेन टेक कंपनी है जो NFT और डिलिजटल कलेक्टिबल्स विकसित करती है. इस कंपनी को क्रिप्टो करेंसी और डिजिटल मीडिया में भी काफी महारत हासिल है.

यह भी पढ़ेंः Hindenburg Adani Impact: LIC को 50 दिन में 50 हजार करोड़ का घाटा!

TMC Twitter में क्या-क्या बदला

हालांकि, टीएमसी का ट्विटर हैक हुआ है या ट्विटर की ओर से टेक्निकल गड़बड़ी है इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. क्योंकि, Yuga Labs ने कोई ट्वीट पोस्ट नहीं किया है. केवल नाम और लोगो बदला है. लेकिन ट्विटर के एड्रेस @AITCofficial में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया है. नाम और लोगो के अलावा किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

tmc twitter

इस घटना पर टीएमसी के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, हम ट्विटर के अधिकारियों के संपर्क में हैं जो समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने हमें त्वरित कार्रवाई का आश्वसन दिया है.

यह भी पढ़ेंः Social Media Rules: सोशल मीडिया पर सरकार का शिकंजा, 1 मार्च से होगा बड़ा बदलाव

ट्विटर हैंडल हैक होने का मामला ये नया नही है. इससे पहले भी कई राजनीतिक पार्टियों के हैंडल को हैक कर उसका नाम और लोगो बदला गया है.

किस राजनीतिक पार्टी का ट्विटर हो चुका है हैक

1. पिछले साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया था. अकाउंट को हैक करने के बाद उससे क्रिप्टो करेंसी का प्रमोशन शुरू कर दिया गया था. पार्टी के ट्विटर बायो को भी चेंज कर ‘NFT मिलेनियर’ कर दिया गया था. वहीं, पार्टी की ओर से लगाए गए तस्वीर को भी बदल दिया गया था.

2. अक्टूबर 2022 में तेलगु देशम पार्टी (TDP) का भी ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था. हालांकि, कुछ घंटे में इसे बहाल कर दिया गया था.

3. अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया था. हैकर ने हैंडल में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को हटाते हुए उसकी जगह दूसरी तस्वीर लगा थी. हालांकि, कुछ ही घंटे में इसे भी बहाल कर दिया गया.