इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है. आईपीएल अपने 15वें संस्करण के लिए तैयार है. बता दें कि आईपीएल का 15वां संस्करण 2022 में खेला जाएगा. इस बार यह लीग और दिलचस्प होने वाली है. इस साल आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद शामिल हो चुकी हैं. कुल मिलाकर आईपीएल 2022 में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी.

यह भी पढ़ेंः ICC T20 बल्लेबाजी रैकिंग में कोहली नीचे उतरे, रिजवान चढ़े ऊपर, जानें कौन किस रैंक पर 

इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की मौजूदा 8 टीमें ज्यादा से ज्यादा 4 प्लेयर्स को ही रिटेन कर पाएंगी. जबकि ऑक्शन से पहले दो नई फ्रेंचाइजी बचे हुए प्लेयर्स पूल से 3 प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ पाएंगी. बता दें कि अभी तक ऑक्शन की कोई भी डेट कंफर्म नहीं हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार टीमों का पर्स 90 करोड का रहेगा. यह रकम 2021 की तुलना में 5 करोड़ ज्यादा है.

इस बार आईपीएल की टीमें तीन भारतीय और एक विदेशी या दो भारतीय और दो विदेशी प्लेयर को रिटेन कर पाएंगी. रिटेन होने वाले भारतीय कैप्ड या अनकैप्ड या फिर दोनों का मिक्स हो सकते हैं. इस बार ऑक्शन में राइट टू मैच का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. रिटेंशन का अंतिम फैसला प्लेयर द्वारा लिया जा सकेगा. वह चाहे तो रिटेन हो सकता है और या फिर ऑक्शन पूल में जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: वकार यूनुस को रिजवान की बैटिंग से ज्यादा उनका हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ना पसंद आया

आईपीएल रिटेंशन रूल्स 

नई टीमों में जाने वाले पहले तीन खिलाड़ियों में दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकता है. इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह खिलाड़ी मौजूदा टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी होंगे या फिर बाद में तैयार होने वाले बड़े ऑक्शन पूल से होंगे. ऐसा हो सकता है कि बड़े ऑक्शन पूल में लोगों को नए खिलाड़ी देखने को मिलें. यह भी संभव है कि नई फ्रेंचाइजी को सिर्फ बची आठ टीमों द्वारा छोड़े गए प्लेयर्स में से ही चुनाव करना पड़े. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी प्लेयर्स ड्राॅफ्ट देखने को मिले.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ से मिलिए, द्रविड़ का साथ दे सकते हैं ये दो बंदे

आपकी जानकारी के लिए बता दें यह सिस्टम आईपीएल 2016 से पहले हुए ऑक्शन में देखा जा चुका है. उस समय राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स और गुजरात लाॅयंस के रूप में आईपीएल में दो नई टीमें जुड़ी थी. उस वक्त सुपरजाएंट्स को पहले प्लेयर चुनने का अधिकार प्राप्त हुआ और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को चुना. बता दें कि सुपरजाएंट्स को यह अधिकार इसीलिए मिला क्योंकि उन्होंने दो नई फ्रेंचाइजी के लिए हुई बिडिंग में सबसे बड़ी बोली लगाई थी. इस आधार पर इस बार ये मौका लखनऊ की टीम को मिल सकता है.  

यह भी पढ़ेंः IPL की लखनऊ टीम को खरीदने वाले कौन हैं संजीव गोयनका? खेल से रहा है संबंध

हालांकि आईपीएल द्वारा अभी तक किसी भी डिटेल और नियम की घोषणा नहीं की गई लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए डेडलाइन नवंबर के अंत तक आ सकती है. इसके अलावा आईपीएल ने रिटेन होने वाले खिलाड़ियों पर खर्च होने वाली अधिकतम धनराशि जैसी डिटेल्स पर भी कोई फैसला नहीं लिया. इन सभी फैसले के बाद ही इस मसले पर ज्यादा चीजें क्लियर हो पाएंगी.

यह भी पढ़ेंः Rahul Dravid ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए किया अपलाई, पहले किया था मना