कोरोना का नया वेरिएंट दुनिया के कई देशों में तबाही मचा रहा है. इस नए वेरिएंट को Omicron BF.7 दिया गया है. बताया जा रहा है कि, ये काफी संक्रामक है और इसकी चपेट में आने से कोई बच नहीं पाएगा. क्योंकि इस नए कोविड का इन्फेक्शन रेट काफी अधिक है. अगर कोई एक व्यक्ति इस वेरिएंट से संक्रमित होता है तो वह अकेले 10 से 18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. यहां तक कि वैसे लोग भी इससे संक्रमित हो सकते हैं जो कोरोना के सारे टीके (Corona Vaccine) लगवा चुके हैं. बूस्ट डोज वालों को भी यह संक्रमित कर सकता है.इस बारे में AIIMS के डॉक्टर ने जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना में कारगर नेजल वैक्सीन की कीमतों का हुआ खुलासा, जानें सरकारी और प्राइवेट दोनों के रेट

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, AIIMS के महामारी रोग विशेषज्ञ, संजय के राय ने कहा है कि, नए कोविड का इन्फेक्शन रेट अधिक है और इससे संक्रमित व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इससे पहले वाला वेरिएंट 5-6 लोगों को संक्रमित कर सकता था। जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या वैक्सीन लगवाई है उन्हें भी फिर से कोविड हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः खांसी के इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज, ओमिक्रॉन BF.7 की चपेट में हो सकते हैं आप!

उन्होंने बताया, इसको लेकर WHO ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और भारत सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करे। एक अच्छा संकेत है कि भारत में हर्ड इम्युनीटि बन चुकी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य और स्थानीय शाखाओं को जरूरी कदम उठाने के लिए एडवाइजरी पहले ही जारी कर दी है . IMA ने सभी को इन 8 जरूरी बातों का पालन करने को कहा है.

यह भी पढ़ेंः COVID से बचने के लिए मजबूत Immunity बहुत जरूरी, तुरंत आहार में जोड़ें ये 5 फूड्स

1. सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क को इस्तेमाल में लें.

2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

3. साबुन, पानी या सैनिटाइजर से नियमित रूप से हाथ धोते रहे.

4. सार्वजनिक समारोहों जैसे विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों आदि से बचना है.

5. अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने से बचें.

6. बुखार, गले में खराश, खांसी, लूज मोशन जैसे लक्षण होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें.

7. बूस्टर खुराक जरूर लें.

8. समय-समय पर जारी सरकारी एडवाइजरी का पालन जरूर करें.

IMA ने सरकार से की ये अपील

IMA ने सरकार से अपील की है कि वो संबंधित मंत्रालयों और विभागों को आपातकालीन दवाएं, ऑक्सीजन आपूर्ति और एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जरूरी निर्देश जारी करें.