Omicron New Variant Symptoms In Hindi: ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट BF.7 दुनियाभर में बहुत ही तेजी के साथ फैल रहा है. वहीं भारत में भी इस खतरनाक वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. हालांकि, कोरोना के इस नए वैरीएंट के लक्षण (Omicron New Variant Symptoms) पिछले लक्षणों से मिलते जुलते ही हैं. आपतो बता दें कि ओमिक्रॉन के इस नए वैरिएंट में भी खांसी, बुखार, गले में दर्द और खराश जैसे लक्षण ही शामिल हैं. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं कि खांसी में भी दो तरह के लक्षणों को पहचान कर कोरोना की जांच की जा सकती है और कोरोना होने के केस में डॉक्टरों की सहायता से सही इलाज कराकर खुद को बचाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: COVID से बचने के लिए मजबूत Immunity बहुत जरूरी, तुरंत आहार में जोड़ें ये 5 फूड्स

सर्दी-जुकाम में न हों कंफ्यूज़, ये लक्षण बताएंगे कोरोना की पहचान

दरअसल, सर्दियों के मौसम में सर्दी जुकाम और फ्लू जैसी दिक्कतें होना आम बात है. ऐसे में कई बार लक्षण समान होने के कारण लोग कोरोना को भी सर्दी जुकाम मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो उनके और उनके सदस्यों के लिए घातक साबित हो सकता है. ऐसे में सर्दी जुकाम के दौरान भी अगर इस तरह की दिक्कतें दिखती हैं, तो आपको तुरंत कोरोना की जांच करानी चाहिए, ताकि आप समय रहते सही इलाज कराकर खुद का बचाव कर सकें. 

यह भी पढ़ें: COVID Nasal Vaccine: कैसे करती है ये काम, किसे लगेगी, जानें हर एक बात

निम्न लक्षण नजर आते ही तुरंत कराएं कोरोना की जांच –

1- आपको बता दें कि कोरोना के अधिकतर मरीजों को ड्राई कफ की समस्या का सामना करना पड़ता है. शुरुआत में हल्का कफ धीरे-धीरे घातक रूप लेने लगता है. जिसके चलते आपको छाती में जकड़न और सांस लेने में समस्या महसूस हो सकती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति हफ्तों से कफ की समस्या का सामना कर रहा है, तो यह कोविड के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में तुरंत जांच कराकर डॉक्टर से संपर्क करें.

यह भी पढ़ें: चीन में तहलका मचाने वाले Omicron BF.7 की भारत में दस्तक, बचना है तो जान लें ये 5 तरीके

2- ठंड के दिनों में होने वाले साधारण कफ में व्यक्ति को थकान या कमजोरी का एहसास नहीं होता है. लेकिन अगर वह कोरोना की चपेट में है, तो उसे इन दोनों चीजों का एहसास भी होगा. इसके साथ ही रोजाना के काम में उसे दिक्कत महसूस होने लगती है. इसके साथ साथ उसे रात में सोने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 BF.7 Omicron Variant के बारे में वो बातें जो आपके लिए जानना है जरूरी

3- इन लक्षणों के अलावा  गले में दर्द, नाक बहना, हल्का या तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत का एहसास होना आदि लक्षण भी शामिल हैं. ये सभी लक्षण शुरुआत में काफी हल्के होते हैं, लेकिन समय रहते अगर ध्यान न दिया जाए तो आपके लिए घातक साबित हो सकते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)