उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संदिग्ध आतंकी होने की खबर है. काकोरी थाना क्षेत्र में ATS ने एक मकान को घेर लिया है. साथ ही आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, आसपास के घरों को खाली कराया गया है. मौके पर बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी काकोरी के दुबग्गा में छिपे हैं और एटीएस सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि, अभी पूरी जानाकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ेंः यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा, कहीं पत्रकार की पिटाई तो कहीं पुलिस पर हमले

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एटीएस ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि ये सीमा पार लोगों के संपर्क में थे, इनके पास से संदिग्ध सामान भी मिली है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ATS के साथ यूपी पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं. एटीएस बेहद सावधानी बरत रही है कि, किसी भी आम जनता को कोई नुकसान ना पहुंचे. इस ऑपरेशन के लिये एंबुलेंस भी मौके पर बुला ली गई है.

यह भी पढ़ेंः UP Block Pramukh Chunav: बीजेपी के हाथ लगी बंपर जीत, सपा शतक से चूकी