उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनाव (UP Block Pramukh Chunav) में बीजेपी को बंपर जीत हासिल हुई है. यूपी के 825 ब्लॉक प्रमुख सीटों के चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इसमें बीजेपी के हाथ सबसे ज्यादा सीटें लगी. वहीं, सपा 100 सीटों को जीतने से चूक गई है.

एबीपी न्यूज के मुताबिक, सभी 825 सीटों में बीजेपी 626, सपा 98, कांग्रेस 5 और अन्य को 96 सीटें हासिल हुई है. बीजेपी की बड़ी जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

यह भी पढ़ेंः UP: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जन और दल नहीं, सारा धनबल का खेल!

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जाहिर की और ट्वीट करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है. इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.

वहीं, ब्लॉक प्रमुख वोटिंग के दौरान खूब बवाल हुआ. कई जिलों में पुलिस और लोगों के बीच झड़प देखने को मिली. कई जिलों में बीजेपी और सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.

यह भी पढ़ेंः UP Block Pramukh Salary: कितनी होती है ब्लॉक प्रमुख की सैलरी?

इटावा में वोटिंग के दौरान हुए बवाल की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी प्रशांत कुमार को किसी ने थप्पड़ मार दिया. इससे गुस्साई पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े. हाथरस में भी सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प के बाद पथराव और फायरिंग हुई. सुलतानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दी है. बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में भाजपा-सपा प्रत्याशी आमने सामने आ गए.