भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुरक्षा के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. इसके तहत अब यात्रा के दौरान यात्री रात में अपना मोबाइल और लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही धुम्रपान करने वालों पर भी कार्रवाई की घोषणा की गई है. हाल ही में शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग के बाद रेलवे ने यात्रा के नियमों में बदलाव किए हैं.

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव में 164 सिंबल पर होगा चुनाव

भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से और सफर को आरामदायक बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक रेल यात्री ट्रेन में अपना मोबाइल और लैपटॉप चार्ज नहीं कर पाएंगे. इसके लिए रेलवे ने चार्जर प्वाइंट को जोड़ने वाली स्विच एक साथ बंद कर देगी.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: 17,000 फीट की ऊंचाई पर ITBP जवानों की होली

चार्जर बंद करने के लिए रेलवे ने तर्क देते हुए कहा है कि रात में मोबाइल चार्ज में लगाकर यात्री सो जाते हैं और ऐसे में मोबाइल ब्लास्ट करने का खतरा होता है.

यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI का ये ऑफर है फायदेमंद

इसके साथ ही रेलवे ने ट्रेनों में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए सभी कोचों में अग्निशमन यंत्र और अलार्म लगाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं, अगर यात्री ज्वलनशील पदार्थ या विस्फोटक लेकर सफर करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card बनाना है तो जान लें ये आसान तरीका, बनवाएं बच्चे का आधार