देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ा ऑफर निकाला है. इस स्कीम से वरिष्ठ नागरिकों को काफी फायदा मिलने वाला है. हालांकि, ये स्किम बैंक ने कोरोना महामारी के दौर में निकाला था. उसके बाद से इस ऑफर की आखिरी तारीख को बैंक ने तीसरी बार बढ़ाया है.
यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card बनाना है तो जान लें ये आसान तरीका, बनवाएं बच्चे का आधार
दरअसल, SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘Wecare Deposi’ फिक्स डिपॉजिट स्कीम लेकर आई थी. इस स्कीम की आखिरी तारीख पहले 31 दिसंबर 2020 था लेकिन बाद में इसे 31 मार्च 2021 कर दिया गया. वहीं अब बैंक ने इस स्कीम को 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ेंः 1 अप्रैल 2021 आने से पहले जानना जरूरी है ये नए नियम, पड़ने वाला है जेब पर असर
इस स्कीम का फायदा ये है कि इसमें सामान्य फिक्स डिपॉजिट की तुलना में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलता है. इस ऑफर के तहत वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 0.30 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलता है. जबकि सामान्य FD पर 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज ऑफर कर रहा है. ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को 0.50+0.30 यानी 0.80 अतिरिक्त ब्याज मिल सकता है.
यह भी पढ़ेंः LPG सिलेंडर बुकिंग करने से पहले जान लें ये कैशबैक ऑफर, लगेंगे मात्र 119 रुपये
आपको बता दें, इस स्कीम में 60 साल या उससे अधिक आयु वाले लोग निवेश कर सकते हैं. ये स्कीम 5 साल या इससे अधिक की अवधि के लिए होती है. अगर मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालते हैं तो अतिरिक्त ब्याज का फायदा नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः PF का पैसा पुराने कंपनी में फंसा है तो ऐसे निकाल सकते हैं आप
यह भी पढ़ेंः Home Loan लेने की सोच रहे हैं तो जान लें ये 5 बातें, आसानी से मिलेगा कर्ज
यह भी पढ़ेंः Post Office में है IPPB सेविंग अकाउंट तो अब लगेगा ये नया चार्ज, जान लें