आज हर आदमी महंगाई (Inflation)  से परेशान है. चीजें दिन पर दिन महंगी होती जा
रही हैं. वहीं आज (18 जुलाई) से फिर एक बार महंगाई की मार आम आदमी पर
पड़ने वाली है. जी हां आज से जरूरत की बहुत सारी चीजों (Daily Essential
Items) के दामों में वृद्धि होने जा रही है. जिसका असर सीधा आम आदमी की जेब
पर पड़ने वाला है. दही, लस्सी, चावल, पनीर और अन्य की
कीमतों में सोमवार (18 जुलाई) से बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.
दरअसल सरकार ने इन वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में
बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही साथ अब अस्पतालों में इलाज कराना भी महंगा होने
वाला है.

यह भी पढ़ें:महंगाई में बिजली बिल से आप भी हैं परेशान, इस उपाय से खत्म करें टेंशन

पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स के दामों में उछाल

सरकार की तरफ से सोमवार (18 जुलाई)
से पैकेज्ड फूड प्रोडक्टस पर 5 फीसदी की दर से GST की वसूली की जाएगी. जिससे आपके लिए अब
पैक्ड फूड प्रोडक्टस महंगे हो जाएंगे. इन प्रोडक्ट्स में दही, पनीर, लस्सी और छाछ
के साथ साथ मछली और मिंट भी शामिल हैं. आपको बता दें कि पहले ये सभी प्रोडक्ट्स GST के कवरेज में नहीं
थी. लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  की अध्यक्षता में होने वाली GST काउंसिल की बैठक के
बाद से इन प्रोडक्ट्स को भी GST के अंदर शामिल कर लिया गया है. जिसके चलते इन
प्रोडक्ट्स के दामों में उछाल देखने को मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें:RBI के फैसले से होम लोन से लेकर ओटो और पर्सनल लोन सब महंगा, कितनी होगी EMI

होटल और अस्पतालों में भी दिखेगी महंगाई

रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट्स के
साथ साथ अब अस्पताल में इलाज कराना भी महंगा होने वाला है. दरअसल अस्पतालों (Hospitals) के
ऐसे कमरे, जिनका किराया 5000 रुपये प्रतिदिन
से अधिक है, उन पर भी सरकार की तरफ से 5 फीसदी की दर से GST लागू किया जा रहा
है. पहले ऐसा कोई प्रावधान नहीं था. इसके साथ साथ अब आपको होटलों में भी
जहां का किराया 1000 रुपये है, उसमें भी आपको 12 फीसदी की दर से जीएसटी देना होगा,
जो कि अभी तक लागू नहीं था.

यह भी पढ़ें:Europe में लोग क्यों नहीं खरीद रहे हैं गाड़ियां, 26 साल में सबसे कम बिक्री

एलईडी बल्ड से लेकर स्टेशनरी भी महंगे होने के
आसार

अगर स्टेशनरी के सामान की बात की जाए, तो आपको
यहां पर भी महंगाई की झलक देखने को मिलने वाली है. इसमें भी अब 18 फीसदी की दर से टैक्स की वसूली की
जाएगी. पेपर, पेंसिल
शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स आदि पर भी GST ने अपने पांव पसार दिए हैं. अभी तक इनपर
12 फीसदी GST ही लागू था. इसके साथ ही साथ एलईडी
लाइट्स और लैंप के दाम में भी उछाल दिखने के आसार हैं, क्योंकि सरकार ने इनपर भी GST दर 12  से 18 फीसदी कर दी है.

यह भी पढ़ें:मदर डेयरी ने घटाई सोयाबीन और राइस ब्रान ऑयल की कीमत, जानें कितना होगा फायदा

आम आदमी पर आएगा महंगाई का भार

जून के आखिरी में जीएसटी काउंसिल की 47 वीं
बैठक में लिए गए कुछ फैसलों से आम आदमी पर भार आने वाला है. जी हां इस बैठक में
कुछ ऐसी जरूरत की चीजें थी, जो अभी तक जीएसटी से बाहर थी, लेकिन बैठक में उन चीजों
को जीएसटी के दायरे में शामिल कर लिया गया. अब उन चीजों के दाम बढ़ना लाजमी है.
जिसका असर आम आदमी के जेब पर पड़ेगा.