Mulayam Singh Yadav health update; समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तबीयत को लेकर अस्पताल ने अपडेट जारी किया है. न्यूज एजेंसी PTI ने अस्पताल के हवाले से बताया कि मुलायम सिंह यादव हालत गंभीर बनी हुई है और मंगलवार को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में शिफ्ट किया गया है. 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव सोमवार तक अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में थे.

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल पर मेदांता अस्पताल का हेल्थ बुलेटिन ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, “मुलायम सिंह यादव जी की हालत अभी भी गंभीर है और उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम उनका इलाज कर रही है.” पार्टी ने कहा, “हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने और लंबी उम्र की कामना करते हैं.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 22 अगस्त से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों के मुताबिक, यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह को भी जुलाई में यहां भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह से 20 साल छोटी साधना ने ऐसे जीता था उनका दिल, जानें पूरी कहानी

डॉक्टरों की टीम लगातार मुलायम सिंह यादव की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. मुलायम सिंह की हालत रविवार को तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. मुलायम का इलाज मेदांता में ही चलता है, जिसकी वजह से उनका रुटीन चेकअप भी यहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Indonesia football tragedy: खेल की दुनिया के 4 सबसे बड़े हादसे, ओलंपिक बना था 320 लोगों की मौत का गवाह

मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उनके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार ने भी अखिलेश यादव से मुलायम सिंह की तबीयत की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge Vs Shashi Tharoor: राजनीतिक अनुभव और संपत्ति के मामले में किसका पलड़ा है भारी?

जानकारी के मुताबकि, मुलायम सिंह को यूरिन इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत, और रक्तचाप की शिकायत के बाद आईसीयू में एडमिट किया गया है.