दिल्ली में कोरोना वायरस के बीच फैल रही मंकीपॉक्स (Monkeypox) की बीमारी लोगो के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले देखने को मिल रहे हैं. मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि भारत में भी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स के एक और मामले की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें: मंकीपॉक्स संक्रमितों में देखें गए नए लक्षण, इनके बारे में जानें

35 वर्षीय नाइजीरियाई व्यक्ति की मंकीपॉक्स रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाइजीरिया का यह दूसरा व्यक्ति है जो मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया है. एबीपी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, यह व्यक्ति हाल में कहीं विदेश यात्रा पर भी नहीं गया था. दिल्ली में मंकीपॉक्स पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर अब 3 हो गई है और वहीं देश में अब तक वायरस के आठ मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: IRCTC करा रहा वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन, जानिए टूर पैकेज की डिटेल्स

लोक नायक जयप्रकाश (Lok Nayak Jayaprakash) हॉस्पिटल में एडमिट दिल्ली के मंकीपॉक्स के पहले मरीज को सोमवार (1 अगस्त) रात को छुट्टी दी गई थी. पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला यह निवासी जुलाई में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाया गया था. इस मामले में अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनके संपर्क में आए डॉक्टर समेत 14 लोगों को अलग किया गया और इनमें से किसी में भी कोई लक्षण नहीं दिखा.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga Abhiyan: क्या है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान? ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

क्या है मंकीपॉक्स? (What is Monkeypox)

मंकीपॉक्स को ज्यादातर लोग चेचक से जोड़कर देख रहे हैं. अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के अनुसार, 1958 में पहली बार मंकीपॉक्स का मामला सामने आया था. तब रिसर्च के लिए रखे गए बंदरों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसीलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया है. इन बंदरों में चेचक जैसी बीमारी के लक्षण पाए गए थे. जानकारों का मानना है कि ये वायरस उसी वैरियोला वायरस फैमिली (Variola Virus) का हिस्सा है, जिससे चेचक होता है. यह दोनों ही आपस मे काफी मिलते जुलते हैं.

यह भी पढ़ें: समंदर के अंदर अनोखे अंदाज में तिरंगा फहराने का Video वायरल, यहां देखें

मंकीपॉक्स के लक्षण (Monkeypox Symptoms )

मंकीपॉक्स के लक्षणों की अगर बात की जाए, तो इसके लक्षण संक्रमित होने के 21 दिन बाद तक सामने आ सकते हैं. इससे संक्रमित होने के पांच दिन के भीतर बुखार, तेज सिरदर्द, सूजन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकान जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. मंकीपॉक्स शुरुआत में चिकनपॉक्स, खसरा या चेचक जैसा दिखता है. बुखार होने के एक से तीन दिन बाद त्वचा पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है. शरीर पर दाने निकल आते हैं. हाथ-पैर, हथेलियों, पैरों के तलवों और चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल आते हैं. ये दाने घाव जैसे दिखते हैं और खुद सूखकर गिर जाते हैं.