माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) और गूगल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) इस साल के 17 पद्म भूषण पुरस्कार विजेताओं (Padma Bhushan awardees) में शामिल हैं. पद्म भूषण, भारत रत्न और पद्म विभूषण के बाद भारत में तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. 

कला, सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल और सिविल सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण सेवा के लिए पद्म सम्मान (Padma Awards) दिए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: बुद्धदेब भट्टाचार्य ने पद्म भूषण पुरस्कार लेने से किया इंकार, बोले- मुझे पुरस्कार के बारे में कुछ नहीं पता

भारतीय-अमेरिकी बिज़नेस एग्जीक्यूटिव 54 वर्षीय सत्या नडेला और 49 वर्षीय सुंदर पिचाई को ‘व्यापार और उद्योग’ श्रेणी में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है.

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), जिनकी पिछले महीने तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ मृत्यु हो गई थी, को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.

यह भी पढ़ें: CDS रावत, कल्याण सिंह समेत 4 हस्तियों को मिलेग पद्म विभूषण, देखें पद्म पुरस्कार की पूरी लिस्ट

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) और भारत बायोटेक की जोड़ी कृष्णा एला (Krishna Ella) और सुचित्रा एला (Suchitra Ella) को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. दो फर्मों – कोविशील्ड और कोवैक्सिन द्वारा विकसित टीकों ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश को बहुत बड़ी ताकत दी. 

पद्म श्री पुरस्कार विजेताओं की सूची में एक सौ सात हस्तियां हैं, जिनमें गायक सोनू निगम और ओलंपियन स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा शामिल हैं. पद्म श्री चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2022: घर बैठे देख सकेंगे आप गणतंत्र दिवस परेड की LIVE स्ट्रीमिंग, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

सरकार ने वार्षिक परंपराओं के अनुरूप गणतंत्र दिवस समारोह से एक दिन पहले पुरस्कार विजेताओं के नाम की घोषणा की है. इस साल पद्म सम्मानों की सूची में कुल 128 हस्तियां शामिल हैं.

पद्म भूषण पाने वाले 17 लोगों की लिस्ट 

पद्म भूषण पाने वाले 17 लोगों में सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला, भारत बायोटेक के संस्थापक चेयरमैन कृष्णा एल्ला और उनकी पत्नी सुचिता एल्ला (संयुक्त), कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद, पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य, पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि, टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, गूगल के सीईओ सुदंर पिचाई, माइक्रोसॉफ़्ट के चेयरमैन सत्या नडेला, भारतीय मूल के मैक्सिको के वैज्ञानिक संजय राजाराम (मरणोपरांत), अभिनेता विक्टर बनर्जी, पंजाब की लोक गायिका गुरमीत बावा, अभिनेत्री और लेखिका मधु जाफ़री, शास्त्रीय संगीतकार राशिद ख़ान, पैरा खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया, ओडिया साहित्यकार प्रतिभा रे, आध्यात्मिक गुरु और लेखक स्वामी सच्चिदानंद और लेखक वशिष्ठ त्रिपाठी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: Republic Day की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का देश के नाम संबोधन, जनरल बिपिन रावत को याद कर हुए दुखी