भारत की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है. अगर तय शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले लोगों को एक्वा लाइन मेट्रो एक्सटेंशन के रूप में तोहफा मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इसका निर्माण कार्य भी दिवाली से पहले शुरू हो जाएगा. ऐसे में वहां रहने वाले लोगों को मेट्रो के निर्माण के बाद आवाजाही में काफी सहूलियत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए क्यों जरूरी होता है CVV? जानें

दिवाली से पहले शुरू हो सकता है मेट्रो का काम

नोएडा मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (Noida Metro Rail Corporation), एक्वा लाइन एक्सटेंशन के लिए रूट पर काम इस साल दिवाली से पहले शुरू हो सकता है. निर्माण की उम्मीद बढ़ने का भी एक कारण है, दरअसल इस बार टेंडर प्रक्रिया में तीन कंपनियां आई हैं. तकनीकी बिड खोलकर कंपनियों के कागजी दस्तावेजों की जांच-पड़ताल शुरू हो चुकी है. इस महीने की आखिर में फाइनेंशियल बिड को खोलकर निर्माण के लिए किसी एक कंपनी का चयन कर लिया जाएगा.

कुल कितने मेट्रो स्टेशन बनेंगे?

फिलहाल नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के बीच दूरी 14.9580 किलोमीटर की है.  इस पर कुल 9 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही कोई भी स्टेशन जमीन के अंदर नहीं बनेगा. इसके साथ ही इस पूरे निर्माण कार्य में 2,600 करोड़ से अधिक की लागत आने का अनुमान जताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: क्या है व्हाट्सएप का ‘View Once’ फीचर? जानें इसके बारे में 

दो चरणों में पूरा होगा निर्माण कार्य

कुछ अधिकारियों के अनुसार पूरे निर्माण कार्य को दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में नोएडा सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2 तक मेट्रो का काम पूरा किया जाना है. यह करीब साढ़े नौ किलोमीटर लंबा होगा. इस निर्माण पर करीब 1,064 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. इसके बाद दूसरे चरण में ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क पांच तक एक्वा लाइन मेट्रो का निर्माण किया जाना है.

NMRC के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार मिश्र का कहना है कि जल्द से जल्द एक्वा लाइन एक्सटेंशन काम शुरू किए जाने पर ही काम चल रहा है. कौन सी कंपनी इसका निर्माण करेगी वह जल्द ही चुन ली जाएगी.

बता दें कि नोएडा एक्सटेंशन तक मेट्रो के चलने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के साथ दिल्ली के लोगों को भी फायदा हो सकता है. वह दिल्लीवासी जो नोएडा या ग्रेटर नोएडा जॉब के सिलसिले में रोजाना ट्रेवल करते हैं. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की सबसे लंबी लाइन 6 अगस्त से शुरू, अब समय और पैसा दोनों बचेगा