Manish Sisodia Family: मनीष सिसोदिया एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वह फरवरी 2015 से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री हैं. इसके अलावा वह आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य हैं. मनीष सिसोदिया के पास शिक्षा, उच्च शिक्षा, शहरी विकास, जन निर्माण विभाग,स्थानीय निकाय, भूमि एवं भवन और रेवेन्यू विभाग है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया 2013 और 2014 के बीच दिल्ली के एनसीटी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वर्ष 2013 में दिल्ली विधानसभा के लिए चुने जाने से पहले सिसोदिया एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार भी रह चुके हैं. वह पटपड़गंज निर्वाचन क्षेत्र से (लगातार तीसरी बार) विधायक भी हैं. चलिए हम आपको इस लेख में बताएंगे मनीष सिसोदिया के परिवार में कौन-कौन है.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023 Bank Holiday or Not in Hindi: होलिका दहन पर बैंक की छुट्टी है या नहीं?

Manish Sisodia की फैमिली

मनीष सिसोदिया के पिता का नाम धर्मपाल सिसोदिया है जो अध्यापक है. इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं है. मनीष सिसोदिया की शादी सीमा सिसोदिया से हुई है. इनका एक बेटा भी है, जिसका नाम मीर सिसोदिया है.

मनीष सिसोदिया की शिक्षा

मनीष सिसोदिया ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही एक सरकारी स्कूल में पूरी की. उन्होंने 1993 में नई दिल्ली स्थित भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली से पत्रकारिता के क्षेत्र में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की.

यह भी पढ़ें: नेहा सिंह राठौर का नया गाना हुआ रिलीज, सरकार को दी खुली चुनौती!

मनीष सिसोदिया की उपलब्ध‍ियां

मनीष सिसोदिया को उनके कार्य के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा सिसोदिया की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भी अवार्ड मिल चुका है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की तरफ से मनीष सिसोदिया को 2016 में 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें:  TTD Online Darshan Ticket Booking: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में ऐसे करें टिकेट बुक, जानें डिटेल्स

मनीष सिसोदिया को 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुना गया, इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बने. उन्होंने दिल्ली के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में अभुतपूर्व सुधार किया है. उन्होंने दिल्ली सरकार में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रशासकों और शिक्षाविदों में से एक के रूप में देशभर में ख्याति प्राप्त की है.