असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में शिवसेना (Shivsena) के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुल 42 विधायक मौजूद हैं. इसमें शिवसेना के 35 विधायक और 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं. सबूत के तौर पर न्यूज एजेंसी ANI पर इसका वीडियो भी सामने आया है. 

ANI के जारी वीडियो में एकनाथ शिंदे के साथ कुल 42 विधायक दिख रहे हैं. शिवसेना के बागी विधायक शिवसेना जिन्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. 

ANI ने उद्धव ठाकरे के करीबी सूत्र के हवाले से बताया है कि शिवसेना के 13 विधायक अभी भी महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और शिवसेना के पास हैं. वे लगातार सीएम के संपर्क में हैं. शिवसेना सांसद विनायक राउत ने बताया, “गुवाहाटी में कम से कम 18 विधायकों ने मुंबई में शिवसेना नेताओं से संपर्क किया है और उनमें से कई जल्द ही लौट आएंगे.” 

यह भी पढ़ें: क्या एकनाथ शिंदे होंगे सीएम? उद्धव ठाकरे ने NCP और कांग्रेस से क्या कहा

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “आज भी हमारी पार्टी मजबूत है. किस हालात और किस दबाव में उन लोगों ने हमारा साथ छोड़ा उसका खुलासा जल्द होगा. हमारे संपर्क में लगभग 20 विधायक हैं और जब वे मुंबई आएंगे तब इसका खुलासा होगा. जो ED के दबाव में पार्टी छोड़ता है वह बालासाहेब का भक्त नहीं हो सकता.”

यह भी पढ़ेंः VIDEO: उद्धव ठाकरे ने सरकारी आवास ‘वर्षा’ को पूरे सामान के साथ छोड़ा

उन्होंने कहा, “मैं किसी खेमे की बात नहीं करूंगा, मैं अपनी पार्टी की बात करूंगा. हमारी पार्टी आज भी मजबूत है. करीब 20 विधायक हमारे संपर्क में हैं..जब वे मुंबई आएंगे तो आपको पता चल जाएगा. जल्द ही खुलासा हो जाएगा, किन परिस्थितियों में इन विधायकों पर दबाव बनाया गया.” 

यह भी पढ़ेंः क्या एकनाथ शिंदे शिवसेना को उद्धव से छीनने की तैयारी में हैं! क्या है नियम

बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाट के रैडिसन ब्लू होटल में कुल 42 महाराष्ट्र विधायक मौजूद हैं. इसमें शिवसेना के 34 विधायक और आठ निर्दलीय विधायक शामिल हैं. 23 जून की सुबह गुवाहाटी में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के बागी समूह में सात और विधायक शामिल हो गए हैं. इससे महाराष्ट्र में MVA सरकार के लिए चुनौती और बढ़ गई है.