महाराष्ट्र में शिवसेना के अंदर मचे घमासान के बीच अब बता हाथ से निकल गई है ये साफ हो गया है. क्योंकि, उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा देने से पहले ही सरकारी आवास ‘वर्षा’ को खाली कर दिया है. 22 जून की शाम को अपने संबोधन के बाद उन्होंने कुछ नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने सरकारी बंग्ले को खाली कर दिया.

बताया जा रहा है कि, उद्धव ठाकरे अब वर्षा से निकल कर अपने घर मातोश्री चले गए हैं. अभी उद्धव सीएम का कामकाज मातोश्री से ही करेंगे. हालांकि, उन्होंने अभी तक सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया है. लेकिन अब जो कुछ भी हो रहा है. उससे साफ हो गया है कि, उद्धव किसी भी समय अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे अपनी मां रश्मि ठाकरे और भाई तेजस ठाकरे के साथ मुंबई में अपने आधिकारिक आवास से निकलकर मातोश्री चले गए हैं.

आपको बता दें, उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में कहा था कि, अगर उन्हें शिवसेना विधायक कहेंगे तो वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे. एक भी विधायक उनसे नाराज है तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार है. साथ ही ये भी कहा कि अगर उनकी जगह कोई और शिवसैनिक मुख्यमंत्री बनता है तो उन्हें खुशी होगी.

वहीं, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार शाम को मीडिया के सामने बयान दिया कि, उद्धव ठाकरे सीएम पद पर बने रहेंगे. अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह विधानसभा में बहुमत भी साबित करके दिखाएंगे.

बहरहाल, महाराष्ट्र में सियासी संकट अधर में बनी हुई है. बागी एकनाथ शिंदे अपना अगला कदम क्या उठाएंगे अभी तय नहीं हुआ है. वहीं, उद्धव ठाकरे भी अब आगे इस्तीफा देंगे या नहीं ये भी तय नहीं है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी चुप्पी साधे है और वेट एंड वॉच की स्थिति में बनी है. बीजेपी की ओर से नेताओं को हिदायत दी गई है कि इस मामले पर किसी तरह का बयान नहीं दें. जबकि देवेंद्र फडणवीस पहले ही दिल्ली रवाना हो चुके हैं.