मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2020 की मतगणना जारी है. राज्य की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था और सदन की प्रभावी संख्या 229 के आधार पर बहुत जादुई आंकड़ा 115 का होता है. वोटों की गिनती के बीच ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कुछ कमलनाथ के लिए कहा है कि उन्हें इंसाफ मिलेगा.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘मतदान भी मंगलवार को हुआ और मत गणना भी मंगलवार को है. मुझे विश्वास है हनुमान जी अपने परम भक्त कमलनाथ जी को निराश नहीं करेंगे. कमलनाथ जी के साथ अन्याय हुआ है न्याय मिलेगा. भगवान के घर देर है, अंधेर नहीं. बोलो सिया पति रामचंद्र जी की जय, पवन पुत्र हनुमान जी की जय.’

दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेता अंकुश भटनागर के ट्वीट को रिट्वीट किया है. अंकुश भटनागर के ट्वीट में लिखा है, ‘आज मंगलवार है,हनुमान जी का वार है, हनुमान भक्त कमलनाथ की बन रही सरकार है, बोलो बजरंग बली की जय…संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा.’

आपको बता दें, भाजपा को इस आंकड़े को पाने के लिए 8 सीट की जरूरत है जबकि कांग्रेस को सभी 28 सीटों पर जीतना जरूरी है.